फूलन देवी
उठ फूलन उठ
जी मत घुट-घुट…
(१)
तेरा जिसने ऐसा
हाल किया है
इज़्ज़त से जीना
मुहाल किया है
तू बिजली बनके
उसपे टूट…
(२)
हर ज़ुल्म का
एहतिजाज कर
खुदकुशी नहीं,
इंकलाब कर
तू मुंह को मत
छुपा झूठ-मूठ…
(३)
वे लोग तेरे
जज़्बात से खेलें
दिल के नाज़ुक
एहसास से खेलें
आख़िर किसने दी
उन्हें छूट…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#फूलन_देवी #प्रतिरोध #हक
#बहुजन_नायिका #इंसाफ
#मूक_नायिका #प्रतिकार
#अधिकार #न्याय #संघर्ष
#PhoolanDevi #विद्रोह