फुटपाथ की ठंड
नवंबर की ये ठंडी ठुठरती हुई रातें
कैसे गुजारी होगी फुटपाथ के लोगों ने
बदन को अन्दर तक जमा देने वाली इन रातों में
कैसे जीवित रहता होगा फुटपाथ पर दुधमुंहा वो बच्चा
जो जन्मा है फुटपाथ पर
तेज चलती गाडियां ठंड को ओर बढ़ा देती है
तो सिहर जाते हैं लोग जो जीते हैं जीवन फुटपाथ का
सुशील मिश्रा (क्षितिज राज)