फिर तुम उड़ न पाओगे
दुसरो के भरोसे अगर तुम उड़ोगे
तुम खुद उड़ने का हुनर नही सीख पाओगे
खिंच लिया अगर उसने अपना पंख
फिर तुम अपने पंख को हिला भी नही पाओगे
गिर जाओगे जमीं पर मुँह के बल
फिर उड़ना तुम छोड़ो, चल भी नही पाओगे।
अनामिका
दुसरो के भरोसे अगर तुम उड़ोगे
तुम खुद उड़ने का हुनर नही सीख पाओगे
खिंच लिया अगर उसने अपना पंख
फिर तुम अपने पंख को हिला भी नही पाओगे
गिर जाओगे जमीं पर मुँह के बल
फिर उड़ना तुम छोड़ो, चल भी नही पाओगे।
अनामिका