” फाउंटेन पेन और स्याही “
” फाउंटेन पेन और स्याही ”
डॉ लक्ष्मण झा ” परिमल ”
===================
सुंदर और लिखने की कला प्रायः शिथिल पड़ती जा रही है ! बदलते हुए परिवेश में इसकी प्रथिमकता को हम नजर अंदाज करने लगे हैं ! परन्तु आकर्षक लिखावट को देख हमें मलाल अवश्य होने लगता है कि काश ! हमारी भी लिखावट अच्छी होती ! कभी -कभी हम सोचने लगते हैं कि अब तो हम उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुँच गए हैं ! आनेवाली नयी पीदिओं को सुधारेंगे ! पर आने वाली पीदियाँ हमारा ही अनुशरण करती है ! हमें भी सजग और प्रयत्नशील बनना होगा ! हमें भी सीखना पड़ेगा ! बच्चे बड़ों का ही अनुशरण करते हैं ! युग बदलता गया ..बच्चों के हाथों में नए नए आधुनिक कलम थमाने लगे जिसके अनियंत्रित फिसलन से हमारी लिखाबट का स्वरुप ही बदल गया ! हमें ज्ञात है कि इन कलमों से हमारी लिखावट अधिकांशतः दयनीय हो जाती है ! फिर भी
इन बातों पर विद्यालयों का ध्यान जाता नहीं है ! अच्छी लिखाबट का अस्त्र फाउंटेन पेन और स्याही भी बाजार से लुप्त होते जा रहे हैं ! पर अभी भी कुछ हम कर सकते हैं ! आधुनिक कलमों के साथ -साथ हमें पारंपरिक फाउंटेन पेन इस्तमाल करना चाहिए और इन कार्यों के लिए समस्त व्यक्तिओं का योगदान शिरोधार्य !
========================
डॉ लक्ष्मण झा ” परिमल ”
साउंड हेल्थ क्लिनिक
एस ० पी ० कॉलेज रोड
दुमका
झारखंड
भारत