प्राकृतिक उपचार
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अगर कुछ तला हुआ खाने से पेट भारी लग रहा है तो आप गरम पानी में काला नमक और निम्बू डालकर पी सकते हैं, आपको आराम मिलेगा…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब आपको गैस की समस्या आ रही हो तो आप गरम पानी में हींग डालकर पी सकते हैं। इससे पेट भी साफ हो जाता है…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब अगर आपने सुबह कुछ भारी खा लिया है तो आप शाम में सलाद खा सकते हैं, इस पर काला नमक, जीरा, काली मिर्च डालकर खाने से पेट में राहत मिलेगी…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब कुछ तला हुआ या अधिक मिर्ची वाला भोजन करते हैं तो अपच की समस्या आती है , ऐसे में लस्सी या दही खाने से उस तली हुई चीज से परेशानी नहीं होती है…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सौंफ खाने से गैस की समस्या में राहत मिलती है…,
आखिर में एक ही बात समझ आई की प्राकृतिक उपचारओं के माध्यम से शरीर को निरोगी बना सकते हैं-अगर गैस फसने या गैस अधिक होने की समस्या होती है तो पानी में नमक और थोड़ा सा खाने वाला सोडा डालकर पी सकते हैं, यह इनो जैसा ही काम करेगा…!
🙏अपनी दुआओं में हमें याद रखें🙏
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱