प्रहार
दुश्मन पर न कभी उपकार करो
न कोई सोच-विचार करो
जब भी मिले मौका अगर
प्रखर प्रचंड प्रहार करो.
चिंगारी का जवाब दो शोला से
बरूदों की तुम बौछार करो
जब भी मिले मौका अगर
प्रखर प्रचंड प्रहार करो.
तुम भारत के “विशाल” वीर
अब तीर जिगर के पार करो
जब भी मिले मौका अगर
प्रखर प्रचंड प्रहार करो.