प्रवचन में मुनि ज्ञान ने
(1.) प्रवचन में मुनि ज्ञान ने
प्रवचन में मुनि ज्ञान ने, कही बात गंभीर
औरों से दुनिया लड़े, लड़े स्वयं से वीर
लड़े स्वयं से वीर, कहे तरुण सन्यासी
सारी दुनिया आज, हतास, दुखी-ओ-प्यासी
महावीर कविराय, यदि आत्मिक शांति मन में
खूब मिलेंगे अर्थ, महाऋषि के प्रवचन में
(2.) जितना जिसमे तेज है
जितना जिसमे तेज है, उतना उसका ज्ञान
हर ऋषि-मुनि के पास है, नव युग का विज्ञान
नव युग का विज्ञान, ज्ञान सागर है ज्ञानी
अहिंसा जिसका मर्म, वो है परम विज्ञानी
महावीर कविराय, सुयश फैलेगा उतना
जिस ऋषि में ज्ञान, तेज सूर्य-सा जितना
•••
_______________________
*जैनधर्म के दिगम्बर शीर्ष संतों में शुमार सराकोद्धारक, राष्ट्र संत, शाकाहार प्रवर्तक, परम पूज्य, आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की 15 नवम्बर 2020 को अचानक समाधि हो गई।