प्रत्येक मनुष्य के जीवन में घटित घटनाओं की यादें उस व्यक्ति
प्रत्येक मनुष्य के जीवन में घटित घटनाओं की यादें उस व्यक्ति का निजी साहित्य होता हैं, बस फर्क इतना है कि कुछ लोग उसे अपने शब्दों में लिख देते हैं और कुछ लोग सोचकर मन ही मन घुटते रहते हैं, और मुझ जैसा शख्स लिखता भी है और घुटता भी है…!
मैं जो कहने जा रहा हूं उसे पढ़ने से ज्यादा समझने की कोशिश करना, समझना फ़र्क इस बात में, जिनसे आप बेइंतहा प्यार करते हैं और जो आपसे बेपनाह मोहब्बत करते हैं, ये दो अलग अलग वक्त हैं…!
कभी एक हो जाएं तो खुशकिस्मती होती है, बस पहचानना आना चाहिए प्यार है भी या नहीं, या फिर सिर्फ शब्द बरस रहे प्यार के नाम पर…!
हमेशा मैं मिलते रहा उन लोगों से जिनसे मुझे प्यार मिला या फिर जिनसे मैंने प्यार किया, जो कभी
एक न हो पाए ,
कभी मैं पीछे रहा प्यार में तो कहीं वो आगे निकल आए …!
थोड़ा रुक कर मैंने ये जाना कि प्यार करके प्यार करने का , और न करने का तरीका सबका अलग होता है…!
तुम्हें बता दूं कि पसंदीदा औरत का हर बात पर यूं तुम्हारी तरह जरूरत से ज्यादा समझदार बन जाना मुझे जैसे पुरुष की प्रेम में सबसे बड़ी
हार कहलाती है ..!