” प्यार की भूख “
” प्यार की भूख ”
===========
अचानक काला भीमकाय सांढ हमारे क्लिनिक के सामने पीछे से उठाकर जोर से हमें पटक दिया !
हम चारो खाने चित्त हो गए !
आकाश घुमने लगा!
आँखों के आगे अँधेरा छा गया !
हमारे प्राण सूखने लगे !
एक करुणाभरी आवाज कुछ क्षणों में हमारी निकली –
” बाप रे बाप ..हे भगवन यह क्या हो गया ?”
वैसे बहुत सारे लोग वहाँ थे पर किसी की नजरें हम पर नहीं पड़ीं ! चलो बच तो गए ! लेकिन चाँद की दुकान हमारे क्लिनिक के माकन मालिक के बेटे की थी ! उसकी निगाहें हम पर पड़ीं ! वह दौड़ कर अपनी दुकान से बहार निकला और हमें सहारा देते हुए पूछा –
” सर यह कैसे हुआ ? ठीक तो हैं ना ? चोट तो लगी होगी ?”
उसके प्रश्नों से ज्यादा उसके सहारे की जरुरत थी !
क्लिनिक में उसने हमें बिठा दिया !
इतने में हमारा कम्पाउण्डर भी आ गया !
उसने भी पूछा –
“सर क्या हो गया “?
हमने कहा —
“पहले हमें पानी पिलाओ फिर हम तुमलोगों को यह दुखद घटना बताते हैं !’
हमारा कम्पाउण्डर किशोर और चाँद दोनों
यह जानना चाहते थे कि हमारे साथ कैसी दुर्घटना घटी ?
“वह काला सांढ जो प्रतिदिन हमारे क्लिनिक के सामने आता है और दरवाजे पर खड़ा रहता है ! आज उसी ने हमको त्रिलोक दिखला दिया !”–
कमर के दर्द को हम झेलते हुए हमने उनको बताया !
चाँद बहुत अचंभित हुआ और कहा –
“सर यह सांढ विगत दो सालों से
सारे बाजार में घूमता है पर किसी को
इसने क्षति नहीं पहुँचाया ! भला आपको कैसे यह हाल किया ?
हमलोग इसे कुछ दे दिया करते हैं और फिर यह चला जाता है ! ”
किशोर ने भी चाँद का समर्थन किया —
” सर यह सांढ तो मानिये गाय ..है ..गाय !
किसी भी आदमी ,औरत या बच्चों को हानि नहीं पहुंचता है ! ”
” आपको ऐसा इस सांढ ने क्यों किया ?’ —
चाँद ने हमसे फिर पूछा !
हम याद करने लगे पिछले रविबार की बात ..और उन दोनों को बताने लगे —
“हमारा किशोर ऑफ ले रखा था पिछले रविबार को !
क्लिनिक हमने खोल रखी थी !
क्लिनिक के दरवाजे पर आके वही सांढ खड़ा हो गया था !
अब कोई सुगमता से अन्दर नहीं आ सकता था !
हमने एक मग पानी उसके ऊपर छिड़क दिया और वह सांढ चला गया !”
फिर चाँद और किशोर के समझ में बातें आ गयीं और हम भी समझ गए ! अपना उपचार तो दिल्ली जा कर कराना पड़ा पर एक बात समझ में आ गयी कि त्रिष्कार से हम विजय नहीं पा सकते अपितु स्नेह और प्यार से जग को भी जीता जा सकता है !
=======================
डॉ लक्ष्मण झा ” परिमल ”
साउंड हेल्थ क्लिनिक
डॉक्टर’स लेन
दुमका
झारखंड
भारत