Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
24 Nov 2024 · 2 min read

प्यार कर रहा हूँ . . . .

प्यार कर रहा हूँ . . . .

रोज की तरह आज भी भोर ने
एक नये जोश के साथ धरती पर
अपने पाँव पसारे
और चिडियों की चहचहाट ने
वातावरण को अपनी मधुर ध्वनी से
अलंकृत कर दिया
साइकिल की घंटी बजता दूधवाला
घर घर दूध की आवाज देने लगा
और मैं
अपने बदन पर चंद पत्तों के साथ
जमीन पर तटस्थ
मूक दर्शक की तरह खडा
वर्षों से यह सब देख रहा हूँ
पहले तो
राहगीर भी मेरी छाया में
बैठ कर विश्राम किया करते थे
कभी कोई वृद्ध
असली सहारों से तिरिस्कृत
लकडी के नकली सहारे
जो असली सहारे से
ज्यादा वफादार थी
चहरे पर जिंदगी के सफर
की खिची आडी टेडी
झुर्रियों की सौगात के साथ
मेरे तने से पीठ लगा कर
अपने बीते लम्हों को
आंखें बंद कर याद करता
और उसकी आँखों से
गंगा से पवित्र
आँसू की जलधार
चहरे पर बनी
झुर्रियों की घाटियों से
गुजरती उसकी पुरानी सी
कमीज में खो जाती
और वो अपने बोझ को उठा कर
आगे चल पड़ता
हर जानवर के लिए
मेरी छाया धूप में
अमृत समान थी
पर धीरे धीरे
समय का चक्र
अपनी क्रूर छैनी से
मेरी उम्र की परतों पर
अपनी नक्काशी करने लगा
आने को तो पंछी
आज भी आते हैं
अपनी चहचहाट के बाद
लेकिन जल्दी ही चले जाते हैं
शायद मुझमें अब उनको
आश्रय देने के लिए
घनी पतियों का अभाव है
नग्न होती मेरी टहनियां
राहगीरों को भी
धूप से बचाने में सक्षम
नहीं हैं
जानवरों ने भी नये
आश्रय ढूँढ लिए हैं
अब भोर और सांझ
मेरे लिए बेमतलब है
पर
मेरी जर्जर होती बाहें
आज भी हर किसी का
दुःख अपने में समेटने को
आतुर हैं
पर कुछ दिनों से मैं
डरने लगा हूँ
क्योंकि
कुछ दिनों से
मेरे अंदर की ममता से बेखबर
मेरी ही छाँव में पनाह लेने वाले
हाथों में कुल्हाडी लिए
मुझे देखकर
मेरे जिस्म का मोल भाव
करते नजर आ रहे हैं
और मैं
बेबस, असहाय, लाचार
सडक के किनारे
अपनी चंद पतियों के साथ
उनके प्रहार का
इंतज़ार कर रहा हूँ
अंजाम जानते हुए भी
दोस्तों
अपने ही कातिलों से
फिर भी
मैं
प्यार कर रहा हूँ,प्यार कर रहा हूँ,

सुशील सरना/24-11-24

28 Views

You may also like these posts

फिर से वो रफ्फूचक्कर हो जाएगा
फिर से वो रफ्फूचक्कर हो जाएगा
Dr. Kishan Karigar
पुण्य पताका फहरे
पुण्य पताका फहरे
Santosh kumar Miri
कुर्सी
कुर्सी
Bodhisatva kastooriya
मन मसोस
मन मसोस
विनोद सिल्ला
"दास्तान"
Dr. Kishan tandon kranti
धैर्य और साहस
धैर्य और साहस
ओंकार मिश्र
3322.⚘ *पूर्णिका* ⚘
3322.⚘ *पूर्णिका* ⚘
Dr.Khedu Bharti
लड़कियों की जिंदगी आसान नहीं होती
लड़कियों की जिंदगी आसान नहीं होती
Adha Deshwal
मंत्र  :  दधाना करपधाभ्याम,
मंत्र : दधाना करपधाभ्याम,
Harminder Kaur
Poetry Writing Challenge-3 Result
Poetry Writing Challenge-3 Result
Sahityapedia
आज का सच नही है
आज का सच नही है
Harinarayan Tanha
मैं उन लोगों से उम्मीद भी नहीं रखता हूं जो केवल मतलब के लिए
मैं उन लोगों से उम्मीद भी नहीं रखता हूं जो केवल मतलब के लिए
Ranjeet kumar patre
कुछ तो बाकी है !
कुछ तो बाकी है !
Akash Yadav
मातर मड़ई भाई दूज
मातर मड़ई भाई दूज
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
मन मसोस कर रोना तो जिंदगी ने ही सीखा दिया है
मन मसोस कर रोना तो जिंदगी ने ही सीखा दिया है
Chaahat
ले कर मुझे
ले कर मुझे
हिमांशु Kulshrestha
कुछ मन्नतें पूरी होने तक वफ़ादार रहना ऐ ज़िन्दगी.
कुछ मन्नतें पूरी होने तक वफ़ादार रहना ऐ ज़िन्दगी.
पूर्वार्थ
एहसास
एहसास
Er.Navaneet R Shandily
#आज_का_शेर-
#आज_का_शेर-
*प्रणय*
जन्नत
जन्नत
जय लगन कुमार हैप्पी
शु'आ - ए- उम्मीद
शु'आ - ए- उम्मीद
Shyam Sundar Subramanian
तमस अमावस का घिरा, रूठा उजला पाख।
तमस अमावस का घिरा, रूठा उजला पाख।
डॉ.सीमा अग्रवाल
आग पानी में भी लग सकती है
आग पानी में भी लग सकती है
Shweta Soni
Essence of Happiness
Essence of Happiness
Deep Shikha
#कन्यापूजन
#कन्यापूजन
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
हे नारियों खंजर लेकर चलो
हे नारियों खंजर लेकर चलो
Sonam Puneet Dubey
मन मेरा कर रहा है, कि मोदी को बदल दें, संकल्प भी कर लें, तो
मन मेरा कर रहा है, कि मोदी को बदल दें, संकल्प भी कर लें, तो
Sanjay ' शून्य'
Orange 🍊 cat
Orange 🍊 cat
Otteri Selvakumar
*परियों से  भी प्यारी बेटी*
*परियों से भी प्यारी बेटी*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खुश हो लेता है उतना एक ग़रीब भी,
खुश हो लेता है उतना एक ग़रीब भी,
Ajit Kumar "Karn"
Loading...