पैसा वैक्सीन
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जहाँ तक हो सके हर व्यक्ति को कुछ समय अपने लिए निकाल कर प्रतिदिन एक डायरी में आज क्या अच्छा हुआ -क्या गलत -कल का क्या प्लान है लिखना चाहिए ,आप देखिएगा कुछ समय बाद आप अपने भीतर एक अचूक परिवर्तन महसूस करेंगें …
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हर महीने की पहली तारीख को डायरी में उस महीने के टारगेट लिखने चाहियें और माह के अंतिम दिन उस पन्ने पर जाकर देखना चाहिए की इस माह आपने जो -जो सोचा था उसमें से कितना हासिल किया -कितना नहीं और जो नहीं हो पाया उसके लिए आपके प्रयास या कोई ओर क्या कमी रही …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इंसान को किसी भी व्यक्ति /रिश्ते की अहमियत -कमी तब पता लगती है जब वो व्यक्ति किसी दुसरे इंसान के लिए ख़ास बन जाता है -छोड़ जाता है -बिछुड़ जाता है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की पैसा इंसान के जीवन में उस वैक्सीन की तरह है जो ना जाने कितनी ही बिमारियों को जड़ से खत्म कर देता है -रिश्तों को करीब रखता है -आपको इज्जत दिलाता है …!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
?? विकास शर्मा “शिवाया”?
???
⚛️?☸️??