पेड़ प्रकृति का वरदान.
करते जन-जन का कल्याण
भरते जीवन में मुस्कान
पेड़ प्रकृति का वरदान.
फल, फूल जड़ी- बूटी देते हैं
बदले में कुछ नहीं लेते हैं
सब करें इनका सम्मान
पेड़ प्रकृति का वरदान.
देश का होता है उत्थान
फिर बनता है देश महान
पेड़ प्रकृति का वरदान
आओ मिलकर पेड़ लगाएँ
वतावरण को स्वच्छ बनाएं
दें मानवता की पहचान
पेड़ प्रकृति का वरदान.
———-