पुरस्कार हेतु गद्य विधा में पुस्तकें आमंत्रित हैं
#निःशुल्क
स्व.श्री #पन्नालाल_जी_नामदेव 12वीं स्मृति साहित्य सम्मान -2025 हेतु
#निःशुल्क #गद्य_विधा की #पुस्तकें सादर आमंत्रित हैं
टीकमगढ़ नगर की सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था ‘म.प्र.लेखक संघ’ की जिला इकाई टीकमगढ़ के तत्वावधान में साहित्यकार #राजीव_नामदेव ‘#राना_लिधौरी’ के पूज्य दादाश्री स्व.#पन्नालाल_जी_नामदेव_स्मृति_सम्मान-2025 हेतु सन् 2021 से 2025 तक प्रकाशित कम से कम 100 पेजों की गद्य विद्या की पुस्तक की एक प्रति,जीवन परिचय,एक रंगीन फोटो, एक पता लिखा दस रुपए के टिकिट लगा लिफाफा सहित प्रविष्टि #निःशुल्क सादर आमंत्रित है। #प्रथम_स्थान पर आने वाले कृतिकार को 1100रु.नगद, शाल, श्रीफल स्मृति चिह्न एवं रंगीन आकर्षक सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा तथा उनके सम्मान में एक ‘काव्य गोष्ठी’ भी आयोजित की जाएगी। पुरस्कार टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए जावेंगे।
प्रविष्टियां भेजने की #अंतिम_तारीख दिनांक 31 जनवरी 2025
प्रविष्टियाँ निम्नलिखित पते पर भेजें:-
-#राजीव_नामदेव ‘‘#राना_लिधौरी’’
संयोजक-स्व.पन्नालाल जी नामदेव स्मृति सम्मान समारोह संपादक #आकांक्षा’ पत्रिका, नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़(म.प्र.) पिन-472001 मोबाइल-9893520965
#rajeev_namdeo_rana_lidhori
#jai_bundeli_sahitya_samoh_tikamgarh