पापा की परी…
अक्सर हम लड़कियों को पापा की परी कह कर चिढाया जाता हैं,
हाँ, शायद सच भी होगा के हमेशा हम पापा की परीयाँ ही रहती हैं ..
.
बहुत ही लॉजिकल सी बात हैं इसके पिछे भी..
एक मर्द अपने बचपन में हर प्रकार की शैतानियाँ, जिद्द करता हैं,
कुछ बड़े होकर फिर बचकानियाँ,
जैसे कुछ तो ऐसे होते हैं कि बाइक पर निकलों और जहाँ घुम लों,
कुछ अपने ही खयालो की हमसफर को हर कहीं ढूँढ़ने में वक्त निकाल लेते हैं..
फिर वो वक्त आता हैं कि, वह अपने कैरिअर पर ध्यान दे,
अपने परिवार की जिम्मेदारियाँ सँभाल ले,
इन सब से कुछ पाने की कोशिश चलती रहती हैं कि, उनकी शादी करा दी जाती हैं..
कई लोगों की अपनी पसंद तो फिर कई लोगों की हमसफर उनके परीवार वाले लाते हैं, फिर क्या एक और नई शुरूवात यहीं से होने लगती हैं..
वो जिम्मेंदारियों में इतना अटक जाता हैं कि, अपना सबकुछ कहीं पिछे छोड़ता चला जाता हैं,
फिर कभी, कभी अपनी थकान और परेशानियों छुपाने के लिए शराब या सिगरेट का सहारा लेने लगता हैं,
फिर होश नहीं रहता हैं के कब कहाँ और कैसे..
फिर उसके जीवन में उसकी संतान आती हैं,
लड़का हुआ तो कुल का वंश आ गया समझकर वो अपनी सारी परेशानियों को उस बेटे के भविष्य से जोड़ लेने की ख्वाहीशे करता हैं,
उसका मानना हो जाता हैं कि कल उसका बेटा बढ़ा होकर सब सँभाल लेगा क्यूकि, उसे अच्छे से पता होता हैं कि उसने भी यही किया हैं..
लेकिन जब उसके घर बेटी आती हैं ना तब वो उसका स्वागत यह कहकर करता हैं कि,
घरपर माँ लक्ष्मी आयी हैं..
उस बेटी में वह कहीं ना कहीं अपना सर्वस्व अपनी इज्जत अपने माँ की परछाई पाता हैं,
वो जाने अनजाने ही उस बेटी को पुजता चला जाता हैं,
अपनी हर गलती और गुनाह को छोड़ देता हैं या पूरी कोशिश करता हैं कि अपने बेटी के सामने उसकी इज्जत ना चली जाए,
वो हर गलती से डरता हैं के जिस बेटी को बेटी को कभी दुख पहुँचे..
इसी लिए वो कितना बुरा भी क्यू ना हो लेकिन हमेशा एक सभ्य पुरूष की छाया अपने बेटी पर रखता हैं,
हर बुराईंयों से उसे हरपन सावधान रखता हैं और बचाता रहता हैं,
जैसे सिर्फ और सिर्फ एक मीठा फल देनेवाला पेड़ होता हैं न जिस में एक भी काँटा ना हो,
इसी कारन वो हर वो खुशी उसे देता चला जाता हैं और सोचता हैं के मेरे बाद शायद उसे ये सब ना मिले,
जब मैं ना रहूँ तब भी मेरे बेटी को कभी किसी चीज की कमीं ना हो..
और उसे भरोसा होता हैं कि उसकी बेटी एक ऐसे परी हैं जो माइके और ससुराल के अच्छे हो या बुरें सारे परीस्थतियों को पलमें सँभाल लेगी,
कभी अपने पापा का सिर ना झुकने देगी..
और हम लड़कियाँ जब तक अपने घर पर रहती हैं,
सोचती हैं के दुनियाँ सबसे अच्छी हैं,जहाँ कोई भी बुराई नहीं हैं,
उसके पापा दुनिया के सबसे बड़े सुपर हीरो हैं,जो हर प्रोब्लम्स को छुटकी में हल करते हैं,
वो हर मर्द में पहले अपने पापा की परछाई तलाशती है,अगर उसे वो पापा सी केअर मिल जाती हैं तो वो खुश होती हैं,
वो चाहने लगती हैं कि,उसे भी उसके पापा जैसे ही एक सभ्य पुरूष जैसा एक सुपर हीरो ही जीवनसाथी मिले ,
जो उसे हर दुख और परेशानियों से सँभालकर रखें..
लेकिन पापा की परी ये कहा जानती हैं कि,
एक मर्द सुपर हीरो तभी बनता हैं जब उसकी अपनी परी उसके पास हो……😊😊😊
#ks