Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
26 Jun 2023 · 2 min read

पांचवी बेटी

पाँचवीं बेटी

प्यार याकि सम्मान मिला हो ,
मुझको याद नहीं है ।
हुई पाँचवीं बेटी मैं ,
यह मेरा दोष नहीं है ।

ध्वस्त हुआ मेरा जीवन जब ,
घर में आया भाई ।
बचे हुए मेरे बचपन की ,
मानो शामत आई ।

अच्छा भोजन ,अच्छे कपड़े ,
और खिलौने उसके ।
उसकी चर्चा , उसकी बातें ,
लाड – प्यार सब उसके ।

शाला भेजा गया उसे भी ,
बड़े ठाट थे उसके ।
घर की हर अच्छी चीजों पर ,
सारे हक थे उसके ।

उसके सारे खेल खिलौने ,
झाड़ू – पौंछा मेरे ।
उसके सारे सैर सपाटे ,
चौका – बर्तन मेरे ।

घोर तिरस्कृत और उपेक्षित ,
बचपन मेरा बीता ।
दबे पांव यौवन आया ,
उल्टी गागर सा रीता ।

चारों बड़ी बहन पहले ही,
घर से गईं भगाई थी ।
मुझसे कहते ब्याह हुआ है ,
उनकी हुई विदाई थी ।

आई अब मेरी भी बारी ,
बूढ़ा दूल्हा आया ।
मुझे जिबह करने को उसके,
संग था विदा करया।

आकर पता चला यह घर न,
सिर्फ कसाई – खाना था ।
वंश – वृद्धि की फिक्र लगी थी ,
औरत घर में लाना था ।

चार साल हल चला- चला कर ,
वह तो जैसे पस्त हुआ ।
उगा न अंकुर मेरे अंदर ,
उसका सूरज अस्त हुआ ।

विधवा और बांझ दोनों का,
बिल्ला मुझ पर लटक गया ।
रौरव – नरक सरीखे घर में ,
मुझको बेबस पटक गया ।

बचे हुए मर्दों ने मुझको ,
नौचा और खसोटा खूब ।
सब समाज ने ताने मारे ,
मरती क्यों न, जाकर डूब।

मर जाऊं , मैंने भी सोचा ,
मेरी अस्मत लुटी हुई ।
औरत नहीं वस्तु थी मैं तो ,
घरवालों से बिकी हुई ।

और एक दिन इक ग्राहक को ,
मुझ पर जरा दया आई ।
या उसकी आवश्यकता मुझको ,
उसके घर पर ले आई ।

मूल्य चुका कर उसने मेरा ,
मुझको घर पर लाया था ।
उसने सारी जरूरतों का ,
मुझ में ही हल पाया था ।

दो बूढ़े बीमार यहां थे ,
सेवा उन्हें जरूरी थी।
इस मकान को घर बनने को ,
औरत यहां जरूरी थी ।

वह औरत बनना इस घर में ,
तब मैंने स्वीकार किया ।
अपनी स्वतंत्रता के बदले ,
फिर बंधन स्वीकार किया ।

मेरे पत्थर दिल के अंदर ,
कुछ – कुछ नमी समाई थी ,
इस निर्वासित सी काया में ,
जीवन ने अंगड़ाई ली । …..

बात हुई वह बहुत पुरानी ,
मैं दादी , दो पोतों की ।
आंगन में किलोल करते उन ,
नन्हे बाल कपोतों की।

कहां बीत जाता सारा दिन ,
उनकी बाल – चिरौरी में ।
नहीं समझ आता मुझको कुछ,
फिरूँ खुशी से बौरी मैं ।

मेरे अपनों ने , समाज ने ,
विधवा ,बांझ कहा मुझको ।
चकले पर मुझ को बैठाया ,
बेच दिया था तब मुझको ।

किंतु भाग्य ने पलटा खाया ,
बनी सुहागन ,माता भी ।
मेरी गोदी बेटे खेले ,
खेल रहे हैं पोते भी ।

अब भी हैं , कितनी कुरीतियां ,
कितने बद् रिवाज़ फैले ।
ऊपर से उजले जो दिखते ,
उनके मन कितने मैले ।

इंदु पाराशर

74 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from indu parashar
View all
You may also like:
World Dance Day
World Dance Day
Tushar Jagawat
नज़र मिल जाए तो लाखों दिलों में गम कर दे।
नज़र मिल जाए तो लाखों दिलों में गम कर दे।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
■ इकलखोरों के लिए अनमोल उपहार
■ इकलखोरों के लिए अनमोल उपहार "अकेलापन।"
*Author प्रणय प्रभात*
अब हर राज़ से पर्दा उठाया जाएगा।
अब हर राज़ से पर्दा उठाया जाएगा।
Praveen Bhardwaj
जब सब्र आ जाये तो....
जब सब्र आ जाये तो....
shabina. Naaz
संस्कार
संस्कार
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
स्त्रीत्व समग्रता की निशानी है।
स्त्रीत्व समग्रता की निशानी है।
Manisha Manjari
*चुप रहने की आदत है*
*चुप रहने की आदत है*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
वक्त-वक्त की बात है
वक्त-वक्त की बात है
Pratibha Pandey
विषय सूची
विषय सूची
पाण्डेय चिदानन्द "चिद्रूप"
सरस्वती वंदना
सरस्वती वंदना
MEENU
मुझसे मेरी पहचान न छीनों...
मुझसे मेरी पहचान न छीनों...
Er. Sanjay Shrivastava
पहचान
पहचान
Dr. Pradeep Kumar Sharma
प्रेम विवाह करने वालों को सलाह
प्रेम विवाह करने वालों को सलाह
Satish Srijan
यह शहर पत्थर दिलों का
यह शहर पत्थर दिलों का
VINOD CHAUHAN
देखें क्या है राम में (पूरी रामचरित मानस अत्यंत संक्षिप्त शब्दों में)
देखें क्या है राम में (पूरी रामचरित मानस अत्यंत संक्षिप्त शब्दों में)
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
रिश्तों की मर्यादा
रिश्तों की मर्यादा
Rajni kapoor
3231.*पूर्णिका*
3231.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
प्रेम ईश्वर प्रेम अल्लाह
प्रेम ईश्वर प्रेम अल्लाह
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
रंग ही रंगमंच के किरदार है
रंग ही रंगमंच के किरदार है
Neeraj Agarwal
इंसान
इंसान
Vandna thakur
नास्तिकों और पाखंडियों के बीच का प्रहसन तो ठीक है,
नास्तिकों और पाखंडियों के बीच का प्रहसन तो ठीक है,
शेखर सिंह
शीर्षक – फूलों सा महकना
शीर्षक – फूलों सा महकना
Sonam Puneet Dubey
*गोरे से काले हुए, रोगों का अहसान (दोहे)*
*गोरे से काले हुए, रोगों का अहसान (दोहे)*
Ravi Prakash
"प्रेम कभी नफरत का समर्थक नहीं रहा है ll
पूर्वार्थ
जिस बस्ती मेंआग लगी है
जिस बस्ती मेंआग लगी है
Mahendra Narayan
मन तेरा भी
मन तेरा भी
Dr fauzia Naseem shad
"मकसद"
Dr. Kishan tandon kranti
लोकतंत्र में शक्ति
लोकतंत्र में शक्ति
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
बात कलेजे से लगा, काहे पलक भिगोय ?
बात कलेजे से लगा, काहे पलक भिगोय ?
डॉ.सीमा अग्रवाल
Loading...