– पहले सोशल का मीडिया का हम उपयोग करते थे आजकल सोशल मीडिया हमारा उपयोग कर रहा –
– पहले सोशल का मीडिया का हम उपयोग करते थे आजकल सोशल मीडिया हमारा उपयोग कर रहा –
प्रसिद्ध ,प्रतिष्ठा और किसी खबर , किसी भी चीज , वस्तु, कला को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम सोशल मीडिया है,
सोशल मीडिया का उपयोग करके लोग पहले व्हाट्स एप ,फेसबुक , इंस्ट्राग्राम पर किसी चीज , वस्तु, उत्पाद की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाया जाता था,
कई लोग जो किसी कला में निर्पुण हो या किसी कला में प्रयासरत हो वो सभी के सामने आने व प्रसिद्धि पाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते है,
किंतु वर्तमान में सोशल मीडिया का हम नही अपितु सोशल मीडिया हमारा उपयोग कर रहा है ,
मतलब कई लोग सोशल मीडिया का गलत उपयोग करते है,
जैसे कई बार सुनने में आता है और प्राय विभिन्न समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होती है की अमुक व्यक्ति के व्हाट्स एप हैक हो गया,
अमुक व्यक्ति के फेसबुक हैक हो गई,
अमुक व्यक्ति के इंस्ट्राग्राम हैक हो गया,
कभी -कभी तो जिस व्यक्ति के यह सोशल मीडिया के माध्यम से गलत उपयोग किया जाता है उक्त व्यक्ति उपयोगकर्ता को तो पता ही नही होता है की उसके सोशल मीडिया के माध्यम व्हाट्स एप ,इंस्ट्राग्राम,फेसबुक हैक भी हो गया है और उसका गलत उपयोग भी हुआ है,
उसको जब पता चलता है तब तक वो किसी कानूनी पेशीदे में फस चुका होता है,
उसके पास अपने बचाव का कोई उपाय नहीं होता है
खैर ईश्वर की कृपा होती है जो कहते है ना की सांच को आच नही ,
इसलिए सच्चे व्यक्ति को इससे कोई नुकसान नही होता है ,
आजकल मोबाइल को हैक करके व्हाट्स एप के माध्यम से पैसे मागना आम बात हो गई ,
एक वाक्या अभी थोड़े महीने पहले हमारे साथ में भी हुआ किसी अजय कुमार सैनी नाम के कोई दोस्त के नंबर से मैसेज आया की मुझे 10 हजार की जरूरत है सुबह वापिस देता हु,
हमने कन्फर्म करने के लिए दोस्त को फोन किया तो उसने बताया कि उसका व्हाटस एप हैक हो गया है ,
आप पैसे मत भेजना वो सभी को मेसेज कर रहा है,
ऐसे लोग होते है सोशल मीडिया का गलत उपयोग करने वाले ,
इसी तरह के सोशल मिडिया का गलत उपयोग करने का वाक्या मेरे दोस्त बड़े भाई साहब अमन जी मेहता के भी कई बार फेसबुक आई डी हैक हो गई,
एक बार मुझे मेरे फेसबुक पर नाम अमन मेहता के नाम से आता है
अमन जी का फोटो लगा रिक्वेस्ट आई तो हमने असेप्ट कर दी उसके बाद में किसी लड़की का फोटो लगा हुआ मिला और वो मैसेज करने लगी हमने तुरंत अमन भैया से संपर्क किया उनसे मिले तो उन्होंने बताया की उनकी फेसबुक हैक है,
हमने तुरंत उसे ब्लाक कर दिया,
वो हम शारद पुत्र है और भारतीय सभ्यता और संस्कृति को मानने इसलिए हमने कोई मैसेज नही किया,
वरना वर्तमान में पाश्चात्य के रंग में रंगी युवा पीढ़ी उसको मैसेज करती और उसके बिछाए हुए झाल में फस जाती,
इंस्ट्राग्राम का भी यही हाल है प्रोफाइल में लडकी की फोटो लगाकर अपने माता – पिता का सुंदर इंस्ट्राग्राम पर सुंदरी बना बैठा है और लोगो को लूटने का कार्य कर रहा है ब्लैक मेल करके,
और इसमें कई युवतियां भी होती है इनकी गैंग विस्तृत होती है,
इसलिए कहते है की पहले हम सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे थे,
अब सोशल मीडिया हमारा उपयोग कर रहा है,
✍️✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184 –