परिवर्तन की सोच # 100 शब्दों की कहानी#
अभी हाल ही में कॉलेज की तरफ से बेटा रासायनिक-कारखाना, मुंबई प्रशिक्षण हेतु गया साथ ही दोस्तों के साथ घूमने भी । फिर फोन पर आंखों देखा हाल लगा बताने, मां तुझे मालूम है, वर्तमान में नयी-नयी गगनचुंबी विशाल इमारतें इतनी ऊंची-उड़ान भर रहीं हैं, मानों आसमान को छूती हुई, रात में चकाचौंध प्रकाश की आवाज कह रही हो, प्रतिस्पर्धात्मक-युग में तरक्की करना है तो मुंबई ही बेस्ट है, हमारे शिक्षक भी यही कह रहे हैं मां । मैंने कहा, ऊंचाई पर पहुंचने के लिए परिवर्तन की ऊंची सोच तो रखना होगा बेटा, लेकिन अपना शहर भूलकर हरगिज नहीं ।