पंचशील गीत
पंचशील अपनाना ही,
जीवन सफल बनाना है,
पांँच रंगों को जानना ही,
सुखमय खुद को बनाना है,
बुद्ध धम्म का है पंचशील,
मानव के कल्याण का बीज,
नीला रंग यह कहता है,
जीव हिंसा से विरत रहना है ,
पीला रंग ने सिखा दिया,
चोरी करना मना किया,
नारी का सम्मान करो,
लाल रंग का मान बढ़े,
श्वेत रंग की यह पहचान,
सदा सत्य हो वचन का ज्ञान,
नारंगी का अद्भुत पहचान,
नशा पदार्थ से दूर कराएं,
पालन इसको जो कर जाए,
बुद्ध धम्म के विचार पाए ।
रचनाकार-
✍🏼 बुद्ध प्रकाश,
मौदहा तहसील,
जिला- हमीरपुर (उoप्रo)