न ही मगरूर हूं, न ही मजबूर हूं।
न ही मगरूर हूं,
न ही मजबूर हूं।
किसी के लिए काटा बबूल हू,
किसी के लिए सबसे विषैला तीर हूं।
न ही मगरूर हूं,
न ही मजबूर हूं।
जिम्मेदारियों से भरा इंसान भरपूर हूं,
किसी के लिए हीरा कोहिनूर हूं।
न ही मगरूर हूं,
न ही मजबूर हूं।
मजदूरी करने वाला एक मजदूर हूं,
फिर भी चौकीदार चोर हूं।