नेह धागों का त्योहार
– नेह धागों का त्योहार
नेह भरा पावन प्रेम का
धागों का त्योहार ।
रक्षासूत्र से बंधता
भाई-बहन का प्यार ।।
हंसते मस्ती में भाई-बहन ने
बचपन साथ बिताया
खेल- खेलते, नोंक-झोंक
संग जीवन हर्षाया,
नेह मेह-सा सरल सलिल रिश्ता
एक दूजे का फरिश्ता कहलाया
बहन ने अपने भाई को
दुआ मांग बुरी नज़र से बचाया।।
भाई ने भी बहन को
रक्षा के साथ उपहार थमाया
बाबुल के आंगन से
विदा बहन जब होती
सदा चिढ़ाने वाला भाई ने
छुपकर आंसू बहाया।
हर जरूरत में भाई
बहन का साथ निभाया।
हर एक घर में प्रेम का पावन
त्योहार रक्षाबंधन उमंग से
भाई-बहन ने मनाया।
-सीमा गुप्ता अलवर राजस्थान