नेशनल education day
नेशनल Education Day पर:-
एक खूबसूरत ख़त
सिर्फ आपके लिए..
हाँ जी आपके लिए ही है,चौकिए नही
प्रिय मित्र
You
आप क्यों खुद को इतना कमज़ोर औऱ महत्वहीन समझते हो?
आज दिल है आपको कुछ कहने का,
तो लिख रहे है ।
जानते हो वो बात क्या है?
वो ये है कि
You are Amazing
(आप बहुत ही बेहतरीन इंसान है…)
हाँ ये सच है पूरी तरह। यकीन मानिये।विश्वास कीजिए हमारा …
पता नही क्यों आप खुद को सबसे पीछे समझने लगे है? क्यों ख़ुद को सबसे कम आँकने लगे है? क्या फ़र्क पड़ता है आप लड़की है या लड़के । बस इतना जान लीजिए आप बहुत प्यारे इंसान है…
ख़ुद से प्यार करना सीखिए । आपकी ज़रूरत है आपके अपनों को। साथ ही इस संसार को। इसलिए ख़ुद को कभी कम मत आंकिए। आप बहुत special Person हो।
हम झूठ नही कहते
ये जीवन ईश्वर का अनमोल वरदान है। इसका धन्यवाद कीजिए। हालात चाहे अभी जो है।
चिंता नही करना। यदि समय मुश्किल भी है, तो भी दुःखी न रहे। बस धीरज रखिए “यह भी बीत जाएगा”
क्या हुआ जो अभी आपकी job नही लगी है?? ज़रूर कोई बड़ी सफलता बाहें खोले आपकी प्रतीक्षा कर रही है…
क्या हुआ जो आपका past अच्छा नही रहा। हे पवित्र आत्मा उन्ही अनुभवों की ताकत से तुम दूसरे लोगो के प्रति विनम्र बनोगे, और भावी पीढ़ी को दिशा दोगे …
क्या हुआ जो माता -पिता डाँटते है,दुनिया ताने देती है। बस बात इतनी है की तुम कुछ खास हो बस इसीलिए सबका ध्यान तुम पर है…
इसलिए निराश नही होना…
भला हल चलाने के दर्द से खेत घबरा जाए तो कैसे अच्छी फसल आ सकेगी । यदि “हथौड़ा- छेनी “के डर से पत्थर घबरा जाए ,तो कैसे सुन्दर मूर्ति बन सकेगी। बस आपकी ज़िंदगी की कठिन परिस्थितिया भी कुछ इसी तरह आपको तराश रही है
ईश्वर से निराश नही होना। भरोसा बनाएं रखिएगा। वो आपके संघर्ष को सार्थक सिद्ध करेंगे। आपका एक भी आंसू खाली नही जाएगा। हाँ मेरे प्यारे धीरज मत छोड़ना । सबकुछ ठीक हो जाएगा।
अब जाइए, औऱ काँच में ख़ुद को देखकर मुस्कुराइए। और कहिए की मुझे ख़ुद से बहुत प्यार है। इस ज़िंदगी से मुहब्बत है मुझे। मुझे पूरा विश्वास है, मेरे साथ सबकुछ बेहद खूबसूरत होगा। क्योंकि मैं एक नेकदिल इंसान हूँ सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है…!
अच्छा अब अपना ख्याल रखना।
और हां भूलना नही
Really You Are Amazing
आप बहुत शानदार हो
आपकी ज़रूरत है इस दुनिया को…
अब पढ़ाई के साथ नियमित,ख़ुद से रोज़ाना Positive बातें कीजिये,यह हमें बहुत ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होंगी..
(सच्ची शिक्षा वही है जो व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास करे , I am The One टास्क series का प्रत्येक टास्क इसी दिशा में समर्पित है, यदि आप पहली बार यह पोस्ट पढ़ रहे है तो टास्क no 1से नई शुरुआत कर सकते है, बाकी साथी consistancy जारी रखे…
अतः
यदि इस खत को पढ़कर आपको जीवन की खूबसूरती नज़र आए। और आपका ख़ुद पर विश्वास बढ़े, तो Please यह chain बनाए रखने के लिये सिर्फ एक साथी को share ज़रूर कीजिए
क्योंकि हम नही जानते की यह Positivity कब किसकी ज़िंदगी मे डूबते को तिनके का सहारा बन जाए
(ज्ञान और खुशिया बांटने से और अधिक बढ़ते है…
SO Keep Sharing….