नेकी का घमंड
✒️?जीवन की पाठशाला ?️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दूरियों का ग़म नहीं अगर
फ़ासले दिल में न हो…..नज़दीकियां भी बेकार है अगर…जगह दिल में ना हो…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अच्छा इंसान मतलबी नही होता,
बस दूर हो जाता हैं…..उन लोगो से…जिन्हें उसकी कदर नही होती….,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की गुनाह तो बुरा है ही…..लेकिन.. नेकी का घमंड भी कम बुरा नहीं….,
आखिर में एक ही बात समझ आई की हौसले भी, किसी वैध-हकीम -डॉक्टर…..से, कम नहीं होते …हर, तकलीफ़ में साहस
की, दवा देते हैं …….!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
स्वरचित एवं स्वमौलिक
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान