नृत्य दिवस विशेष (दोहे)
नमन मांँ शारदे 🙏
दिनांक : २९/०४/२०२४
#दोहे
#नृत्य
*नृत्य किया अति रोष में,
शिव ने बन नटराज।
तांडव को प्रतिमान ले,
नर्तक नाचें आज*।।
*नारायण नारी बने,
लिया मोहिनी रूप।
उनके मोहक नृत्य से,
हार गए विद्रूप*।।
*लास्य सुकोमल नृत्य है,
करे कोप को शांत।
रूद्राणी ने था किया,
जब क्रोधित थे कांत*।।
*सबसे मोहक दृश्य वो,
नृत्य करे जब मोर।
वर्षा का संकेत दे,
बादल करते शोर*।।
#राधा_अय्यर_कस्तूरी’
#स्वरचित