Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
22 Oct 2019 · 4 min read

नीली बनारसी साड़ी (कहानी)

।। नीली बनारसी साड़ी ।।

एक लड़की के बचपन की सबसे मधुर स्मृतियों में एक स्मृति उसकी माँ के सुंदर-सुंदर कपड़े और साड़ियों की स्मृति !और मेरी स्मृति में मेरी माँ की नीली, मोर पंखिया, सुंदर, चमकीली, सोने की तारों जड़ी ,बनारसी साड़ी !!
यह साड़ी माँ को वरी की बाकी साड़ियों के साथ मिली थी। उस जमाने की महंगी, कीमती साड़ी थी। पुराने समय में यह सब विशेषताएं हमेशा घर में याद रखी जाती और बहू को याद करवाई भी जाती थीं ।
और इधर मैं जब भी मौका मिलता , माँ के कमरे की अलमारी की सौंधी खुशबु वाली शेल्फ के आयत के परिमाप में जैसे परी लोक ही घूम आती। रंग-बिरंगी साड़ियां, मेकअप का सामान और न जाने क्या ! क्या ! अरे ! अरे ! बस ! बस ! रुक जाओ !इतना सब मत सोचो ! मेरी माँ की अलमारी में ऐसा कुछ भी नहीं था। बस कुछ साड़ियां और सबसे सजीली, मनभावन नीली बनारसी साड़ी !
अथक परिश्रमी मेरी माँ केवल हमारी माँ के रूप में ही प्रभुत्व पूर्ण थीं । बाकी रिश्तों में उन्हें कभी उस अधिकार सत्ता का अहसास नहीं हुआ था , जो हमारी पढ़ाई, कपड़ों, अनुशासन के बारे में उन्हें हमारे सम्मुख शक्तिशाली बनाता था।
ट्यूशन पढ़ाना, कपड़े सिलने, घर के सभी काम। जैसे कि रूढ़िवादिता के डंक से ग्रसित रसोई की दैनिकी, हम दो टाँगो वालों के अतिरिक्त घर में रखे चौपाओं का पालन-पोषण आदि । सब काम नि:स्वार्थ, बिना किसी पारितोषिक की आकांक्षा के, बस काम ! काम ! और काम ! इन सबमें अपने बारे में सोचने का समय ही नहीं था।
मगर उनके मन की सुंदरता, पवित्रता के दर्शन कमरे की हर दीवार-कोने, आंगन के पक्के-कच्चे रूप में, गमलों-क्यारियों , पीपल के पेड़ के नीचे, चौपाओं की आरामगाह, गोबर के उपलों की मीनारों की एक सारता में हर कहीं आपको आराम से हो सकते थे। और जब कोई अतिथि उनके इस संतोष की मुक्त कंठ से प्रशंसा करता तो घर के सब सदस्य (मेरी दादी, दादू, पापा जी और हम) सब गर्व से फूले न समाते।
ऐसी माँ के कमरे की अलमारी में उनकी शेल्फ और उसमें नीलिमा भरती नीली बनारसी साड़ी। जब माँ यह साड़ी पहनती तो कैलंडर में छपने वाली देवी के समान हमारी आँखों की पुतलियों और पापा के दिल पर छप जाती।
मम्मी को चाव होता था कि नहीं मगर मुझे बहुत चाव होता था कि माँ वही साड़ी पहनेगी। फिर माँ मोहल्ले-बिरादरी की शादियों में करीने से तैयार होती। और मेरी मनपसंद नीली बनारसी साड़ी को सम्मान देते हुए,अपनी परम सखी के रूप में खुद पर समेट कर, सहेज कर साथ लिए जाती।
घुंघराले बालों के लटकन, कानों में सुशोभित सोने की झुमकों पर लताओं के समान बल खाकर जैसे उनकी रक्षा करते। मैहरून रंग की लिपस्टिक, कजरारी आँखें, सोने की चूड़ियाँ दोनों हाथों में मगर साड़ी वही नीली बनारसी।
क्योंकि बुजुर्गों का मानना था कि सच्चा श्रृंगार सोने के गहनों से ही होता है। और यह सत्य भी है, मगर जमाना बदल रहा था, गहनों के इलावा औरतें शादी-समारोह में अधिक बारीकी से अध्ययन, मूल्यांकन, समीक्षा अब कपड़ों की करने लगी थीं ।
हमें ऐसी दुविधा का अहसास कभी नहीं हुआ, क्योंकि माँ थी ना ! भाइयों के कपड़े तैयार करना, और मेरे कपड़े तो माँ खुद ही नए-नए फैशन के सिलती थी। तब भी मेरा सपना था कि बड़ी होकर वही नीली साड़ी पहनूंगी, यां सूट बनवा लूंगी।
उस दिन भी माँ तैयार हुई मगर साड़ी की फॉल साथ छोड़ने लगी थी। फिर सिलाई ठीक की, इस्तरी किया और फिर तैयार हुई।
मगर शादी में गली-मोहल्ले-शरीके की औरतों की आँखों को देख माँ चुप-चुप ही रहीं ।मुस्कान शायद जैसे माँ ने उन्हीं औरतों को बराबर बाँट दी थी।
घर आईं, सुबह हुई, दोपहर भी हो चुकी थी। मगर माँ चुप-चाप, बुझी-बुझी सी काम कर रही थीं ।हम बच्चों को समझ आते हुए भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या बात है? न ही एक सम्मान रूपी डर के कारण पूछ पा रहे थे कि क्या हुआ ? माँ तुम्हें?
शाम की चाय का आनंद लिया जा रहा था तभी वही कल हुई शादी वाले घर की औरतें मिठाई देने आ गईं । पानी मैंने पिलाया। चाय का पूछा, मगर माँ न जाने कहाँ थी? तभी दादी की आवाज़ पर माँ धम से न जाने कहां से प्रकट हो गई। बिना नजर मिलाए सबको नमस्ते प्रणाम हुआ। और माँ फिर रसोई में । एक औरत,धीरे-धीरे न जाने क्या बतिया रही थी ,दादी से ! हमें क्या पता ?
मगर उनके जाने के बाद फिर माँ का नाम गूंजा और माँ के दादी के पास आते-आते, मैं दादी के कहे अनुसार वही नीली बनारसी साड़ी भी ले आई।
बरामदा सजा हुआ था। कुर्सी पर दादा जी, चारपाई पर दादी जी और हम माँ के आस-पास सामने खड़े थे। दादी जी ने साड़ी की कमजोरी पकड़ी और फॉल के कोने से पकड़ कर मेरे सजीले नीले रंग के सपने को अंतिम कोने तक यूँ उधेड़ा जैसे कल के जख्म पर लगी टेप पट्टी को डाक्टर बड़ी निडरता से खींचता है।
माँ का तो पता नहीं पर मैं अपने कमरे में जाकर बहुत रोईं थी। और अपने दुख में मैं इतनी व्यस्त रही कि पता ही न चला कि माँ खुश थी कि संतुष्ट ।
मगर जो भी था पर अब वो नीली बनारसी साड़ी साबुत नहीं थी ।पल्लू ,बार्डर सब पर कटे पंछी की मानिंद दादी की चारपाई के पाए पर यूँ लटक रहे थे मानो फांसी चढ़ गए हों ।।

।।मुक्ता शर्मा त्रिपाठी ।।

Language: Hindi
4 Likes · 1 Comment · 986 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

मानवता-कल्याण-युत, मूल्यों का है मंत्र
मानवता-कल्याण-युत, मूल्यों का है मंत्र
Dr Archana Gupta
रोज आते कन्हैया_ मेरे ख्वाब मैं
रोज आते कन्हैया_ मेरे ख्वाब मैं
कृष्णकांत गुर्जर
एक शिक्षक होना कहाँ आसान है....
एक शिक्षक होना कहाँ आसान है....
sushil sharma
मैं नहीं जानती
मैं नहीं जानती
भगवती पारीक 'मनु'
जबले जान रही ये जान (युगल गीत)
जबले जान रही ये जान (युगल गीत)
आकाश महेशपुरी
गीत मौसम का
गीत मौसम का
सुशील मिश्रा ' क्षितिज राज '
मंजिल और कीमत
मंजिल और कीमत
Ragini Kumari
बिखरी बिखरी जुल्फे
बिखरी बिखरी जुल्फे
Khaimsingh Saini
सफलता की ओर
सफलता की ओर
Vandna Thakur
दुर्घटनाओं के पीछे जन मानस में क्रांति हो...
दुर्घटनाओं के पीछे जन मानस में क्रांति हो...
SATPAL CHAUHAN
"दिल में"
Dr. Kishan tandon kranti
प्रमाणिका छंद आधारित गीत
प्रमाणिका छंद आधारित गीत
Godambari Negi
दिल की आवाज़
दिल की आवाज़
Dipak Kumar "Girja"
छुपा रखा है।
छुपा रखा है।
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
🌷🌷  *
🌷🌷 *"स्कंदमाता"*🌷🌷
Shashi kala vyas
*प्यार का रिश्ता*
*प्यार का रिश्ता*
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
मै और हालात
मै और हालात
पूर्वार्थ
💞 डॉ अरूण कुमार शास्त्री एक अबोध बालक अरूण अतृप्त 💞
💞 डॉ अरूण कुमार शास्त्री एक अबोध बालक अरूण अतृप्त 💞
DR ARUN KUMAR SHASTRI
हो पवित्र चित्त, चित्र चांद सा चमकता है।
हो पवित्र चित्त, चित्र चांद सा चमकता है।
Sanjay ' शून्य'
कसूरवान
कसूरवान
Sakhi
कितने धीमे से
कितने धीमे से
अंकित आजाद गुप्ता
"जिंदगी"
नेताम आर सी
पिता
पिता
Sarla Sarla Singh "Snigdha "
युवा है हम
युवा है हम
Pratibha Pandey
शीर्षक:इक नज़र का सवाल है।
शीर्षक:इक नज़र का सवाल है।
Lekh Raj Chauhan
अधूरी बात है मगर कहना जरूरी है
अधूरी बात है मगर कहना जरूरी है
नूरफातिमा खातून नूरी
ख़ियाबां मेरा सारा तुमने
ख़ियाबां मेरा सारा तुमने
Atul "Krishn"
प्रदर्शन
प्रदर्शन
Rambali Mishra
दोहे
दोहे "हरियाली तीज"
Vaishali Rastogi
नज़ारे स्वर्ग के लगते हैं
नज़ारे स्वर्ग के लगते हैं
Neeraj Agarwal
Loading...