निशब्द
कभी कभी ये समझना बहोत कठिन हो जाता है की हमें क्या हुआ है जिस तरह से आज हम तनाव मे रहते है ज़िन्दगी हम अपनी ही कम कर रहे है आज सुना की एक टीवी कलाकार की मृत्यु हो गई heart attack से l
बहोत मामुली बात हो गई है attack आना, अब उमर
मायने नही रखती,ज़रूरी ये है की सही वक़्त पर समझ लिया जाये की हमें कोई तकलीफ तो नही हो रही कई बार हम सोचते है की ठीक हो ज़ायेंगे पर इसका नतीजा कभी कभी भयानक होता है l
बीते 7 दिनो से मेरे तबियत कुछ खराब थी तो लगा शायद थकान हैं सर दर्द हुआ तो सोचा तनाव है गुस्सा ज्यादा आने लगा
मूड स्विंग ज्यादा होने लगे….फिर अचानक दो दिन पहले मुझे सीने मे दर्द हुआ दर्द थोड़ा था तो लगा ठीक हो जायेगा पर कल रात ये दर्द ज्यादा होने लगा सांस लेने मे तकलीफ हुई ,सीने मे कुछ अटका है ऐसा लगा फिर मेने जब ये बात हसबेंड को बताई तो वो बोले रात को देर तक जागते हो इस वजह से हो रहा सो जाओ पर दर्द के कारन नींद नही लग रही थी और जब मेरी आंखे खुली तो वो एक होस्पिटल था मुझे पता ही नही की क्या हुआ था पर जो सुना उस से इतना पता था की मैं बेहोश हो गई थी और report आने पर पता चला की heartattack आया था l
मैं अभी भी अच्छा फील नही कर रही हूँ पता नही की अगले पल क्या हो बस आप सभी को यही कहना है की अपनी किसी भी तकलीफ को मामूली ना ले l
जिनको मुझसे तकलीफ हुई है उनसे हाथ जोड़कर माफी….खुश रहिए