नियमों को रख ताक
चढ़े दुपहिए पर कई,नियमों को रख ताक ।
परेशान प्रहरी हुआ, देखे खड़ा अवाक ।।
ऐसे लोगों पर मुआ, चुप क्यों है कानून ।
नियम कायदों का करें,सरेआम जो खून ।।
करिए यातायात के, फौरन सख्त रिवाज।
हो पाये जिससे तुरत, इसका सही इलाज ।
रमेश शर्मा