नियत मे पर्दा
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अपना “हक” न जता कर,अपना “फर्ज” निभाइये ,आपका “हक” आपको स्वयं ही मिलेगा…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आपकी सोच ही आपको बड़ा बनाती है,यदि हम गुलाब की तरह खिलना चाहते है तो काँटों के साथ तालमेल की कला सीखनी होगी…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की परमात्मा सभी को एक ही मिट्टी से बनाता है,बस फर्क इतना है कि कोई”बाहर से”खूबसूरत होता है तो कोई “भीतर से…,
आखिर में एक ही बात समझ आई की नजरें झुका लेने से भला सादगी का क्या ताल्लुक?शराफत तब झलकती हैं जब नियत मे पर्दा हो…!
Affirmations:
1-आज मैं बहुत खुश हूं…
2-मैं रोज जब अच्छा सुनता हूं, और अच्छा देखता हूं, तो मेरा सारा दिन अच्छा जाता है..
3-मेरा एक एक दिन अब अच्छा होता जा रहा है,आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेरा आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला है…
4-अतीत मे मुझसे जाने अनजाने मे जो भी गलतियां हुई या मेरे साथ जो कुछ भी गलत हुआ उसके लिये मैं खुद को और दूसरों को पूरी तरह माफ करता हूं…
5-आज मैने अपना लक्ष्य तय कर लिया है और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये पूरी तरह से तैयार हूं..
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱