निःशुल्क शिक्षा अभियान
सागर की कुंडली
============
निशुल्क शिक्षा अभियान को, दो पूरा सम्मान।
इससे जागे ज्ञान और, बढ़ता स्वाभिमान।।
बढ़ता स्वाभिमान ,जगत में मान बढ़ावे ।
मानों तुम एहसान, मुफ्त जो तुम्हें पढावे।।
कह “सागर” कविराय, शिक्षा का मूल पहचानो।
बाबा भीम की बात, हमेशा बहुजन मानो ।।
बेखौफ शायर… डॉ नरेश “सागर”