नारियल
नारियल का पानी,
अद्भुत है नारियल की कहानी,
जटाएं धारण किए हुए,
स्वच्छ और सफेद पात्र में,
छुपाए रहता है जल,
न जाने कहांँ से संजोए रहता है यह फल,
इसका जल मीठा और स्वादिष्ट होता,
खाते हैं इसको भूख मिटाने को ,
दर्शन ईश्वर के करने को,
भेंट चढ़ाते उसके घर में,
नारियल गर्मी में ठंडक देता,
करता है मन मस्तिष्क प्रसन्न,
होते हैं दांँत मजबूत,
नारियल बच्चों खाओ खूब ।
✍बुद्ध प्रकाश
मौदहा हमीरपुर ।