नाम है शिक्षक हमारा (गीत)
ज्ञान दे कर कल सँवारे, अनुभवों की खान है।
नाम है शिक्षक हमारा, राह की पहचान है।
हल चलाया ज्ञान का जब, साज सुख अपने तजे,
हम से ही कोरे दिलों पर ,शब्द के उपवन सजे,
दोष मिट जाएँ सभी के, बस यही अब ध्यान है…।
नाम है शिक्षक हमारा…!
हम जगाते हैं दिलों में, भावना बलिदान की,
जोत हम ने ही जगाई, वीरता के मान की,
हारता अन्धकार हम से, देश का सम्मान हैं…!
नाम है शिक्षक हमारा…!
दे रहे सबको दिशाएँ, नव विचारों को रचें,
हो भला सबका हमेशा, जन बुराई से बचें,
धूप सहते हैं हमीं अब, छाँव देते दान हैं…!
नाम है शिक्षक हमारा, राह की पहचान है!
(डॉ प्रिया सूफ़ी)