नशे से बचो
काा ३१.०५.२४
# विश्व तंबाकू निषेध दिवस
हमें मुसीबतों से डरना नहीं ,
मुसीबतों से लड़ना होता है।
मुसीबत में होश को खोना नहीं
होश को संभलना होता है
जब साहस ,
समस्या के सामने
घुटने टेक देता है।
जब एक सूरज ,
अँधेरे के सामने,
हथियार फैक देता है।
तब नशा हावी होने लगता है।
जब सिगरेट का धुआँ
होश के आकाश पर छा जाता है
तब जीवन की जमीं पर,
दुखों का बादल बरस जाता है
धुआँ ही उड़ाना है तो,
हौसलों का उड़ाओ ।
नशा ही करना है तो
मेहनत का करो।
बेहोशी की तलवार से
कठिनाइयों के शत्रु का
सर नहीं कांट सकते।
नशे की झूठी दौलत को
सब में नहीं बाँट सकते।
होश को नशे का गुलाम मत बनाओ।
अनमोल जीवन को बेहोशी में मत गँवाओ।
गिरीश गुप्ता
मौलिक व स्वरचित