नव बहूँ
छोड़ बाबुल का अँगना
नव घर में प्रवेश पाती
हर नयें रिश्ते प्रेम भाव से अपनाती
चूड़ी- पायल की खन-२ से घर आँगन चहकाती
लाज़ शर्म छोड़ अपना हर कर्तव्य निभाती
जब नव बहूँ घर आती।।
बिखरें फूलों को जोड़कर माला है बनाती
रोज सवेरे उठ भक्ति के गीत गुण वो गाती
अपने बड़ो के आगे नमन कर शीश वो झुकाती
जब नव बहूँ घर आती।।
*********************
😇 डॉ॰ वैशाली✍🏻