Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 Nov 2021 · 5 min read

नव उत्सव का आगमन

नव उत्सव का आगमन
_____________________________________
“अमन इस बार कोई बहाना नहीं चलेगा, इस बार नवरात्रि में वैष्णव देवी दर्शन करने हम सभी चल रहे हैं और दशहरे के रोज बनारस में हर एक पण्डाल का दर्शन भी हम सभी आपके साथ ही करेंगे।”

“मानवी, तुम जानती तो हो हमारी व्यस्तता को फिर भी यह सब क्या बचपना है? हम नहीं जा रहे कहीं भी घुमने।इतने व्यस्त जीवन में भला इस तरह की थकावट भरी यात्रा का क्या लाभ? नौकरी भी ऐसी है कि एक दिन का अवकाश भी ले पाना सम्भव नहीं होता। तुम्हें जाना है तो तुम चिन्टु और प्रेरित के साथ चली जाओ हाँ दशहरे के रोज मैं कोशिश करूँगा तुम लोगों के साथ रहने का।” अमन के मुख से प्रस्फुटित तल्खी भरे शब्दों को सुन, मानवी एकदम से भड़क उठी।

“कहीं भी जाने की बात करो हमेशा ऐसे ही जबाव मिलते हैं। हर बार एक ही सड़ी- गली बात, यार तुम बच्चों के साथ चली जाओ, हद कर दी है आपने, जब से ब्याह कर आपके घर आयी न कहीं जाते हो, न जाने देते हो, हर वक्त बस काम,काम और काम , जीवन में जैसे काम के सिवाय कुछ शेष है ही न। पर्व, त्यौहार या किसी भी तरह के किसी भी उत्सव का कोई औचित्य ही नहीं। आपके साथ रहकर ऐसा लगता है जैसे हम सब इंसान नहीं कोई मशीन हों।”
मानवी की रोष भरी बातों से चिढ़ कर
अमन झुंझलाया “ज़िद मत करो मानवी” जीविकोपार्जन के लिए काम जरुरी हैं।पर्व,त्योहार और बाकी जरुरतें इसी काम से कमाये धन से ही पूरे होते हैं। मुझे शौक नहीं यूँही मौज-मस्ती करने की ।तुम्हें तो घूमने के बहाने चाहिये होते हैंऔर किसी बात से कहीं भी, किसी भी तरह का, कोई सरोकार है नहीं। तुम्हें क्या पता बच्चों की परवरिश, पढ़ाई- लिखाई और अन्य आवश्यकताओं की आखिर व्यवस्था होती कैसे है?
मैं इतना बेवकूफ नहीं कि तुम्हारे फालतू शौक के लिए चार- पांच दिन खराब करूँ, ऐसी बेवकूफी मैं कदापि नहीं कर सकता, रही बात उत्सव मनाने की तो मेरे लिए मेरा काम ही तीर्थ है और उसमें मिलने वाली सफलता ही मेरा उत्सव।”सदा की तरह आज भी अमन ने लंबा -चौड़ा भाषण सुना दिया।

यह सुन कर मानवी देर तक बड़बड़ाती रही, दोनों बच्चों ने भी अमन को समझाने का,मनाने भरसक प्रयास किया पर वह अपने फैसले से टस से मस नहीं हुआ। प्रेरित ने पड़ौस के शर्मा जी का हवाला भी दिया तो अमन बौखला गया ।भड़क कर बोला
“शर्मा अंकल तो निठल्ले हैं ।उन्हें कोई काम तो है नहीं सरकारी नौकरी है, मुफ्त का पैसा आ रहा है फिर भला वो क्यों मना करने लगे। जब देखो पागलों की तरह बिना बात परहो हो करके हँसते रहते हैं जब देखो तब उटपटांग हरकतें….।”

“पापा, शर्मा अंकल पागल नहीं अपितु उलझनों से परिपूर्ण भागमभाग भरे इस उबाऊ हो चले जीवन से भी खुशियों का खजाना ढूँढ लेते है और एक जिंदादिल इंसान की तरह खुश रहते हैं और सबको खुश रखने का प्रयास करते हैं। “प्रेरित अपनी बातों से आज समझदार दिखने लगा था शायद उसे भी कहीं न कहीं अमन का यह व्यवहार अब खलने लगा था।
पापा के आगे चुप रहने वाला चिंटू भी कह बैठा-“पूरी कालोनी आपको खडूस,सडू और गुस्सेबाज कहती है।अनव्यवहारिक। इसलिए कोई भी हमारे यहाँ आना पसंद नहीं करता।”
“चिंटूऊऊऊऊऊ।”अमन दहाड़ा।
पर आज बच्चे चुप रहने वाले नहीं थे।घर के वातावरण से ऊब चुके थे।अपने दोस्तों के घर जाते तो हीनता बोध से ग्रसित हो घुट जाते।

आज उन्होंने मानवी से पुछ ही लिया , ” मम्मी पापा हमेशा से ऐसे ही है क्या? न कभी हँसते, न किसी से बात करते, न कहीं घूमने जाना, आखिर आपने इनके साथ इतना वक्त गुजार कैसे लिया? आपके मन में तनिक भी घुटन नही होती?

बच्चों के प्रश्नों ने मानवी को अतीत में ढकेल दिया। जब पहली बार वह अमन को मिली थी तो वह भी यही आश्विन नवरात्रि का समय था ।कितनी शिद्दत के साथ अमन पण्डाल को सजाने सवाँरने में लगा था। नौ दिन होने वाले नाटक में अहम किरदार भी तो अमन ही निभाया करता था। हँसमुख ,जिंदादिल अमन की इसी अदा पर ही तो मानवी मर मिटी थी, प्यार हुआ, इकरार हुआ और फिर घरवालों के खिलाफ जाकर दोनों ने शादी कर ली, यहाँ तक सबकुछ ठीक रहा पर इसके आगे का सफर अमन की जिन्दादिली में जहर घोल गया। घर वालों ने बिना कुछ दिये दोनों को घर से रुखसत कर दिया।

बड़ी ही कठिनाई से अमन ने खुद को सम्हाला और दूसरे शहर आकर अपने लिए व अपने छोटे परिवार के लिए एक बेहतर भविष्य तलाशने में जुट गया।किन्तु इस सुनहरे भविष्य को पाने की जद्दोजहद में उसने जो किम्मत चुकाई वह थी उसके जिंदादिली की। एक हँसता खेलता इंसान गम्भीरता की प्रतिमूर्ति बन बैठा।

मानवी और बच्चों के बीच हो रही इन बातों को सुन अमन को अहसास हुआ कि
कुछ पाने की इस जद्दोजहद में वह कितना कुछ खो चुका है आखिर उसके साथ जो कुछ भी हुआ उसमें भला इन बच्चों का क्या दोष और हाँ, मानवी ने भी तो इस संघर्ष में उसके कदम से कदम मिलाया तो फिर उसे ऐसी यातनाएं क्यों भुगतनी पड़ रही। यह सब सोचते हुए जैसे अमन को झटका सा लगा हो, उसे आज अपने अबतक के व्यवहार पर शर्मिंदगी महसूस होने लगी और वह तुरन्त ही उस कमरे में दाखिल हुआ जहाँ बच्चे मानवी से वार्तालाप कर रहे थे। अमन के वहाँ दाखिल होते ही सब चुप हो गये। अमन उन सब के बीच बैठ गया। उसके पास आने पर जो चुप्पी फैल गई थी आज यह चुप्पी उसे पहली बार अंतस तक व्यथित कर गयी। पहले तो उसने अपने ऊपर चढ़ी गंभीरता रूपी चादर को उतार फेंका और मुस्कान का आवरण अपने मुख पर चढ़ा कर कहने लगा।

“बच्चों , छोड़ो सब परेशानी ।हम नवरात्रि के पहले दिन ही वैष्णव देवी दर्शन के लिए कटरा चलेंगे और फिर वहाँ से मैहर देवी दर्शन वापसी में दशहरे के दिन हम सभी साथ में मेला देखते हुये मौज- मस्ती करेंगे और इस उत्सव का आनंद लूटेंगे। यहीं नहीं आगे भी प्रत्येक तीज-त्योहार पर हम आप सभी के साथ ही रहेंगे आज और अभी से इस घर में केवल हँसी का साम्राज्य होगा, सबके चेहरों पर केवल और केवल खुशी वास करेगी। आज से कोई भी चेहरा मुर्झाया हुआ नहीं दिखेगा और
हाँ चिंन्टु ! एक बात और आज और अभी से तुम्हारे खड़ूस पापा को कोई भी खड़ूस नहीं कहेगा। “आज पहली बार यह बात कहते हुये अमन का चेहरा खुशी से दमक रहा था।”

अमन की बातें सुनकर मानवी को ऐसा प्रतीत हुआ जैसे उसके जीवन में पुनः नव उत्सव का आगमन हुआ हो वह खुशी के मारे खुद को रोक न पायी और अमन के गले लग फफक ही तो पड़ी।

✍️ पं.संजीव शुक्ल ‘सचिन’
मुसहरवा (मंशानगर)
पश्चिमी चम्पारण
बिहार

4 Likes · 1 Comment · 1123 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from संजीव शुक्ल 'सचिन'
View all
You may also like:
"देश भक्ति गीत"
Slok maurya "umang"
दीवार
दीवार
अखिलेश 'अखिल'
काव्य में अलौकिकत्व
काव्य में अलौकिकत्व
कवि रमेशराज
#लघुकथा / #नक़ाब
#लघुकथा / #नक़ाब
*प्रणय प्रभात*
ये दिल उनपे हम भी तो हारे हुए हैं।
ये दिल उनपे हम भी तो हारे हुए हैं।
सत्य कुमार प्रेमी
"मन-मतंग"
Dr. Kishan tandon kranti
प्रेम पर बलिहारी
प्रेम पर बलिहारी
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
जिन्दगी मे एक बेहतरीन व्यक्ति होने के लिए आप मे धैर्य की आवश
जिन्दगी मे एक बेहतरीन व्यक्ति होने के लिए आप मे धैर्य की आवश
पूर्वार्थ
आप और हम जीवन के सच
आप और हम जीवन के सच
Neeraj Agarwal
कलयुगी की रिश्ते है साहब
कलयुगी की रिश्ते है साहब
Harminder Kaur
सुर्ख बिंदी
सुर्ख बिंदी
Awadhesh Singh
जब आपके आस पास सच बोलने वाले न बचे हों, तो समझिए आस पास जो भ
जब आपके आस पास सच बोलने वाले न बचे हों, तो समझिए आस पास जो भ
Sanjay ' शून्य'
23/170.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/170.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
अब न वो आहें बची हैं ।
अब न वो आहें बची हैं ।
Arvind trivedi
खुल जाये यदि भेद तो,
खुल जाये यदि भेद तो,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
लिख / MUSAFIR BAITHA
लिख / MUSAFIR BAITHA
Dr MusafiR BaithA
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
नीलामी हो गई अब इश्क़ के बाज़ार में मेरी ।
नीलामी हो गई अब इश्क़ के बाज़ार में मेरी ।
Phool gufran
"ओट पर्दे की"
Ekta chitrangini
*संसार में कितनी भॅंवर, कितनी मिलीं मॅंझधार हैं (हिंदी गजल)*
*संसार में कितनी भॅंवर, कितनी मिलीं मॅंझधार हैं (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
हम जिसे प्यार करते हैं उसे शाप नहीं दे सकते
हम जिसे प्यार करते हैं उसे शाप नहीं दे सकते
DR ARUN KUMAR SHASTRI
चरित्र साफ शब्दों में कहें तो आपके मस्तिष्क में समाहित विचार
चरित्र साफ शब्दों में कहें तो आपके मस्तिष्क में समाहित विचार
Rj Anand Prajapati
दोहा त्रयी. . . .
दोहा त्रयी. . . .
sushil sarna
मातु शारदे करो कल्याण....
मातु शारदे करो कल्याण....
डॉ.सीमा अग्रवाल
आखिरी मोहब्बत
आखिरी मोहब्बत
Shivkumar barman
🥀 *अज्ञानी की कलम*🥀
🥀 *अज्ञानी की कलम*🥀
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
पितृ स्तुति
पितृ स्तुति
गुमनाम 'बाबा'
" अधरों पर मधु बोल "
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
सच्ची बकरीद
सच्ची बकरीद
Satish Srijan
बचपन कितना सुंदर था।
बचपन कितना सुंदर था।
Surya Barman
Loading...