!!!!!! नवरात्रि का त्यौहार !!!!!
आया है नवरात्रि का, यह पावन त्यौहार।
धूम धाम चहुँओर है, गूंज रहे जय कार।।
जगमग करती रोशनी, शंख ध्वनि का तेज।
माता सिंह सवार है, जगमग करती सेज।।
नौ दिन का यह पर्व है, नौ माता के रूप।
शहर शहर हर गांव में , पूजे मात स्वरूप।।
देखो गरबे की धूम है, खुशियाँ है चहुँओर ।
लहर भक्ति की चल रही, हुई खुशनुमा भोर।।
मंत्रो के उच्चार से, होते शुद्ध विचार।
मन रमता है भक्ति में, शान्ति मिलती अपार।।
जो श्रद्धा पूर्वक करें, माता का उपवास।
मां दुर्गा पूरी करें, उसके मन की आस।।
आओ हम आराधना, करे झुकाकर शीश।
गाए हम नित आरती, कहता है जगदीश।।
—-जेपी लववंशी, हरदा मध्य प्रदेश