नरवाई न जलाइए
कुण्डलिया (नरवाई न जलाइए)
——–
नरवाई न जलाइए, माने कृषक सुझाव।
खेतों की उर्वरा का, करें न नष्ट प्रभाव।।
करें न नष्ट प्रभाव, जले न शक्ति उर्वरा।
जलें न कोई जीव, रहे भी खेत भुरभुरा।।
कहि ‘कौशल’ समझाय, न हो दुर्घटना भाई।
मिट्टी में दबवाय, घास पत्ता नरवाई।।
——–
कौशल