( नयी जगह नयी पहचान)
आज चुपके से मुझे वो अलवेली मिली थी, उसकी आँखों में नमी चेहरे पर माँसूमियत ढली थी, समय के इस भँवर में वो ही चल पढ़ी थी, मैं तो वहीं खड़ा था बस वो ही निकल पढ़ी थी,
ये कैसा था समय ये कैसी वो घड़ी थी, कल तक जो रूला रही थी आज खुद ही रो पढ़ी
एक समय था हमारा उसकी ये एक ही घड़ी थी,
थी,
नहीं थे हम खुश किसीके आने की पढ़ी थी, आज चुपके से मुझे वो अलवेली मिली थी, उसकी आँखों में नमी चेहरे पर मासूमियत ढली थी,
न थी उसकी पहचान वो चुपके से खड़ी थी, कैसे वो कहे हमसें कैसी वो घड़ी थी,
हाथ बढ़ा कर किया इशारा समय की वो क्या घड़ी थी, जगह वो अजनबी थी मन में उठी हड़बड़ी थी,
वो जगह थी वह खूबी से खड़ी थी, रिश्तों को निभानें में हमसें भी वो बढ़ी थी,
जाना था कहीं पर वो मुझे बुला रही थी, मुझे साथ लेकर वो वहीं निकल पढ़ी थी,
नयी वो जगह थी वहा कयी सालों बाद वो खड़ी थी, बस उसकी ही पहचान और वो मैरे साथ में खड़ी थी, पहचान नहीं मैरी वो परिचय करा रही थी, हर समय वो मैरे वहाँ पर साथ में खड़ी थी,