नमन (देशभक्ति गीत)
नमन (देशभक्ति गीत)
—————————————————–
नमन वीर जिनके बलिदानों से आजादी आई
(1)
काल कोठरी में जिनके यौवन का हर दिन
बीता
सुख-वैभव से रहा दूर जिनका जीवन था
रीता
धन्य जिन्होंने सदा वंदना भारत माँ की गाई
(2)
नमन उन्हें जो अंग्रेजों की सदा आँख में
खटके
नमन उन्हें जो हँसते फाँसी के फंदे पर लटके
नमन जिन्होंने की स्वतंत्रता के रण की
अगुवाई
(3)
नमन जिन्हें भारत माता की जय का नारा
भाया
लगा दाँव पर शीश तिरंगे को नभ में फहराया
नमन देश के लिए जिन्होंने दी अपनी
तरुणाई
नमन वीर जिनके बलिदानों से आजादी आई
——————————————————
रचयिता : रवि प्रकाश,
बाजार सर्राफा,
रामपुर (उत्तर प्रदेश )
मोबाइल 99976 15451