Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
3 Jul 2024 · 4 min read

नई जैकेट , पुराने जूते

नई जैकेट, पुराने जूते

जागृति का बोस्टन से फ़ोन आया,
“ माँ , मैं डिलीवरी के लिए इंडिया नहीं आ रही।”
“ क्यों ?”
“ मनोज का कहना है बच्चे के लिए अमेरिकन सिटीजनशिप ज़रूरी है, वो यहाँ पैदा होगा तो उसको अपने आप यहाँ की नागरिकता मिल जायेगी , नहीं तो वह भी हमारी तरह धक्के खायेगा, फिर हमारी हैल्थ इंश्योरेंस में यहाँ सारे खर्चे भी कवर हो जायेंगे । “
“ फिर?”
“ फिर क्या, आप दोनों चार महीने के लिए यहाँ आ जाओ ।”
“ यह कैसे हो सकता है, तुम्हारे पापा अपना काम इतने दिनों के लिए कैसे छोड़ सकते हैं , और मुझे सर्दी में मुश्किल होती है। दिसंबर में सब तरफ़ बर्फ़ होगी वहाँ । “
“ तो क्या दिल्ली में सर्दी नहीं होती दिसंबर में ? यहाँ घर में तो आपको स्वेटर भी नहीं पहनना पड़ेगा , सेंट्रल हीटिंग सिस्टम है , दिल्ली में तो घर में भी ठंडी होती है। “
माँ चुप हो गई। पीछे से पापा ने कहा, “ आ जायेगी तेरी माँ , मैं भी एक महीना लगा जाऊँगा । “

फ़ोन समाप्त होने पर माँ ने कहा, “ यहाँ हमारे पास किस चीज़ की कमी है। खाना बनाने वाली, सफ़ाई वाली सभी तो हैं हमारे पास । वहाँ सारा काम खुद करना पड़ेगा । यहाँ जान पहचान के डाक्टर हैं, सारे बिल हम दे देंगे। मैंने तो मसाज वाली से बात भी कर रखी है। क्या अमेरिका की सिटीजनशिप इतनी ज़रूरी है ?”

पापा ने जवाब नहीं दिया, बस मुस्करा दिये ।

दिसंबर में बोस्टन पहुँचे तो माँ से ज़्यादा पापा की जान निकल गई। आते ही सबसे पहले उन दोनों को फ़्लू शाट लेने पड़ गए । उनके चेहरे का रंग एकदम उड़ गया । पूरा एक सप्ताह हो गया था और वह घर से बाहर नहीं निकले थे। शांट्स की वजह से उन्हें हल्का बुख़ार चल रहा था ।

मनोज का अस्पताल से फ़ोन आया, “ बेबी हो गया है। माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ है, अगर वे चाहें तो वह उन्हें घर लेने आ सकता है। ख़ुशी से माँ पापा की आँखें चमक उठी, “ हाँ ले जाओ ।” माँ ने कहा । उन दोनों ने गर्म कपड़ों की कई तहें पहन ली , फिर भी , दरवाज़े से कार तक आते आते ठंडी में उनका आत्मविश्वास डोल गया।

पापा किसी तरह तीन हफ़्ते और रहकर चले गये । माँ सुबह उठती और घर के कामों में लग जाती, रोज़ सोचती, आज थोड़ा बाहर घूम आऊँगी, परन्तु इससे पहले कि काम ख़त्म होते, चार बजते न बजते अंधेरा हो जाता । वह खिड़की से बाहर फैली बर्फ़ देखती और सोचती, एक दिन जाकर अच्छे जूते और जैकेट ले आऊँगी। पर वह दिन भी टलता रहता , जागृति बच्चे के साथ रात रात भर जागती थी, मनोज का आफ़िस फिर से शुरू हो गया था, उसको देख कर लगता था , पता नहीं कब से नहीं सोया है , वह कह ही नहीं पा रही थी, उसके पास सही जूते और जैकेट हों तो वह शाम को घूमने के लिए निकल सकती है, जो उसके मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है ।

एक दिन जागृति ने कहा,” तुम्हें नानी बनने की विशेष ख़ुशी नहीं हुई ।”
माँ मुस्करा दी, “ ऐसा होता है क्या कभी, नानी बनने से बड़ी कोई ख़ुशी नहीं होती ।”

“ जब तुम दादी बनी थी , तब तो तुम्हारे चेहरे पर अलग ही ख़ुशी थी, अब हम तुम्हारे लिए कुछ भी कर लें फिर भी उदास सी ही दिखती हो ।”

माँ मुस्करा दी । मैं खुश हूँ, तेरा घर, बच्चा, इससे ज़्यादा हमें क्या चाहिए? हाँ, तुम्हारा भाई भाभी को लेकर हमारे पास आया था, वह मेरा अपना परिवेश था, पापा भी साथ थे, बाक़ी सब लोग भी थे , हमारा घर भर गया था, जीवन के जो अर्थ हमने चाहें थे , हमें मिल गए थे । “

“ तो यह भी तो तुम्हारा घर है।”
“ हाँ , बिल्कुल है। पर यह घर मेरे लिए नया है । सर्दी में तो यहाँ अच्छे ख़ासों को डिप्रेशन हो जाता है, फिर मैं अगर चुप हो गई हूँ तो इतनी हैरानी क्यों है ?”

जागृति ने जवाब नहीं दिया, और बाथरूम चली गई । वापिस आई तो माँ के सामने खड़े होते हुए कहा,
“ तुम इस् तरह उदास रहती हो तो मनोज को अच्छा नहीं लगता ।”
माँ मुस्करा दी, “ मनोज से कहना , हमारा स्वभाव इकट्ठा रहने के लिए बना है, अमेरिका की सिटीजनशिप लेने के लिए नहीं । इस बनावटी इच्छा के लिए मैं असली ख़ुशी कहाँ से लाऊँ ?”

शाम को मनोज आया तो उसके हाथ में जैकेट थी । जैकेट की गर्मी महसूस कर वह भाव विभोर हो उठी ।

“ मैं कब से आपको बाज़ार ले जाकर विंटर वारडरोब की शापिंग कराना चाहता था, पर समय ही नहीं मिल रहा था, आज माल के आगे से गुजर रहा था तो आपके बिना यह जैकेट ले आया, उम्मीद है आपको पसंद आई होगी ।”
“ बहुत ।” और उसने मुस्करा कर मनोज के माथे पर चुंबन दे दिया ।

मनोज ने एटिक से जागृति के लैदर के बड़े जूते निकाल दिये , जो माँ को दो जोड़ी मोटी जुराब पहनने के बाद पूरे आ गए ।

माँ सब पहन के बाहर निकलीं तो अंधेरा फैल चुका था और स्नो फ़ॉल हो रहा था, माँ को कहीं पढ़ा याद आ गया , ‘मौसम कभी ग़लत नहीं होता, हमारे वस्त्र ग़लत होते है । ‘आज वह पुराने जूते और नई जैकेट पहनकर जीवन में पहली बार स्नो फ़ॉल का सुखद अनुभव ले रही थी, दिल्ली में बड़ा सा घर , नौकरों चाकरों की सुविधाओं को धुंधला होने की इजाज़त दे रही थी। बच्चों की बदलती ज़रूरत के हिसाब से ढल रही थी । खुलकर मुस्कुराना अभी भी कठिन था, पर वह कोशिश कर रही थी।

—-शशि महाजन
Sent from my iPhone

99 Views

You may also like these posts

- कोरा सा जीवन मेरा -
- कोरा सा जीवन मेरा -
bharat gehlot
क्या जाने दुनिया के चलन को सच्चा है
क्या जाने दुनिया के चलन को सच्चा है
Dr. Mohit Gupta
दौर - ए - कश्मकश
दौर - ए - कश्मकश
Shyam Sundar Subramanian
नींव की ईंट
नींव की ईंट
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
3802.💐 *पूर्णिका* 💐
3802.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
मालती सेवैया
मालती सेवैया
Rambali Mishra
अब तो आई शरण तिहारी
अब तो आई शरण तिहारी
Dr. Upasana Pandey
ग़ज़ल सगीर
ग़ज़ल सगीर
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
अनंत प्रकृति का नव आगमन
अनंत प्रकृति का नव आगमन
Anant Yadav
*Move On...*
*Move On...*
Veneeta Narula
जिंदगी हमेशा इम्तिहानों से भरा सफर है,
जिंदगी हमेशा इम्तिहानों से भरा सफर है,
Mamta Gupta
श्रीराम किसको चाहिए..?
श्रीराम किसको चाहिए..?
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
खोज सत्य की जारी है
खोज सत्य की जारी है
महेश चन्द्र त्रिपाठी
दिल समझता नहीं दिल की बातें, - डी. के. निवातिया
दिल समझता नहीं दिल की बातें, - डी. के. निवातिया
डी. के. निवातिया
इश्क़ की बात ना कर
इश्क़ की बात ना कर
Atul "Krishn"
बायण बायण म्है करूं, अवरां री नह आस।
बायण बायण म्है करूं, अवरां री नह आस।
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
मम्मी पापा
मम्मी पापा
कार्तिक नितिन शर्मा
मुस्कानों पर दिल भला,
मुस्कानों पर दिल भला,
sushil sarna
"मैं" एहसास ऐ!
Harminder Kaur
अपने शौक को जिंदा रखिए ..
अपने शौक को जिंदा रखिए ..
ओनिका सेतिया 'अनु '
जिस नारी ने जन्म दिया
जिस नारी ने जन्म दिया
VINOD CHAUHAN
अंतिम यात्रा पर जाती हूँ,
अंतिम यात्रा पर जाती हूँ,
Shweta Soni
मैं आदमी असरदार हूं - हरवंश हृदय
मैं आदमी असरदार हूं - हरवंश हृदय
हरवंश हृदय
पृथ्वी
पृथ्वी
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
sp122 दुनिया एक मुसाफिरखाना
sp122 दुनिया एक मुसाफिरखाना
Manoj Shrivastava
खोल के कान और की सुन ले,
खोल के कान और की सुन ले,
*प्रणय*
एक शख्स जो था
एक शख्स जो था
हिमांशु Kulshrestha
मातृभूमि
मातृभूमि
Kanchan verma
"लाठी"
Dr. Kishan tandon kranti
अनजान राहें अनजान पथिक
अनजान राहें अनजान पथिक
SATPAL CHAUHAN
Loading...