धमकियाँ देना काम है उनका,
धमकियाँ देना काम है उनका,
तू मरने से मत घबरा ।
जो आया है वो जाएगा एकदिन,
तू समाज में कुछ अच्छा कर जा ।।
लोग याद रखते हैं सभी की,
यहाँ बुराई और अच्छाई ।
काम तुम भले करो जो,
न देनी होगी सफाई ।
क्योंकि यहाँ सब खुद बखुद,
जान जाते हैं, उनकी हर सच्चाई ।।
ये जिंदगी हौंसलों से जिया जाता है,
मुकद्दर से नहीं ।
जो हमें डराते और धमकाते हैं,
पहले वो जरा खुद ये समझ लें कि,
हम इंसान ही तो वो बाजीगर हैं,
जिसके सामने टिक न पाया था,
यहाँ वो सिकंदर भी कभी ।।