*धनतेरस का त्यौहार*
धनतेरस का त्यौहार
युगो युगो से चला आया
दीपावली का त्यौहार
पौराणिक कथाएं
तुम्हें सुनाए सबका
करके विस्तार।
सतयुग की कथा सुनो
देवता और दानव ने मिलकर
किया समुद्र मंथन का ऐलान
एरावत से रंभा तक
14 रत्नौ के साथ
हलाहल विष भी निकाला
अमृत घट के साथ
प्रकट हुए धन्वन्तरि
कार्तिक पक्ष की त्रयोदशी
महामंथन से जन्मी
देवी महालक्ष्मी
छाया हर्षोउल्लास
उनके स्वागत में प्रथम बार
उत्सव कर मनाया गया
दीपावली का त्यौहार।
जिसको कहते धनतेरस
उसमें होता लक्ष्मी का वास ।
हरमिंदर कौर, अमरोहा