दौरा।
मेंटलीजेंट और वदराईयन ब्रेकफास्ट कर रहे थे और साथ ही साथ कुछ राजनैतिक गूफ्तगू भी हो रही थी। एंड्रॉयड टेलीविजन पर न्यूज चल रही थी।
– बांग्लादेश में हिंदुओं पर मुस्लिम अत्याचारों की इंतहा हो रही है। ( दोनों का रोम भी नहीं हिला)
– जर्मनी में आतंकवादी हमले में कई लोग कार से कुचल दिए गए। ( दोनों को सुनाई नहीं पड़ा )
– यूक्रेन में खेतों में सैनिकों की लाशे पड़ी सड़ रही हैं। ( दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ा )
– सीरिया में यजीदी लोगों पर अकथनीय अत्याचार हो रहे हैं ( दोनों बहरे बने रहे)
इस तरह की तमाम खबरों से बेखबर दोनों नाश्ता करने तथा बातचीत करने में मसरूफ़ रहे।
– ग़ज़ा में इजरायल ने पुनः आक्रमण किया , इमारत खाली थी तो किसी जन हानि की खबर नहीं किंतु दो बेजुबान स्ट्रीट डॉग मारे गए हैं।
इतना सुनते ही दोनों के शरीर में तुरंत हरकत हुई। आंखे चौड़ी हो गईं। चेहरा दुख के कारण विकृत हो गया। बदन अकड़ गया। दोनों एक साथ खड़े हुए , गिरे और मिर्गी के मरीज की तरह छटपटाने लगे। यह दृश्य देख तुरंत नौकर चाकर दौड़ कर आए , कोई मुंह पर पानी मारने लगा , कोई तलवा सहलाने लगा , कोई डॉक्टर को फोन लगाने लगा , एक तो दौड़कर गया और चमड़े का जूता लाकर दोनों को बारी बारी सुंघाने लगा।
तभी एक आदमी कमरे में आया दोनों की तरफ देखकर वितृष्णा से सर हिलाते हुए जाकर टीवी ऑफ कर दिया।
तुरंत दोनों ठीक हो गए। वापस अपने अपने कुर्सियों पर बैठकर पुनः नाश्ता तथा गुफ्तगू करने लगे।
Kumar Kalhans