देवर्षि नारद जी
श्री विष्णु के परम भक्त ज्ञान अपार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
नारद मुनि ब्रम्हा जी के मानस पुत्र कहलाते हैं
दुनिया भर की सब खबरें नारद जी बतलाते हैं
वेद,पुराण, उपनिषद के जानकार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
नारद जी ब्रम्हा जी के छठवें पुत्र कहलाते हैं
अपनी वीणा के सुर पर हरि की महिमा गाते हैं
ब्रम्हचर्य व्रत धारी, विष्णु अवतार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
लोक कल्याण के लिए सदा प्रयत्नशील रहते हैं
सर्वत्र भ्रमण कर धर्म का प्रचार करतें रहते हैं
दुःखी हर मानव पर करते उपकार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
शास्त्रों में भगवान का मन इन्हीं को ही कहते हैं
हरि भजन में लीन, नारायण- नारायण रटते हैं
भव सागर से नर का करते उद्धार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
समस्त युगों में,लोकों में नारद जैसा न ज्ञानी
कठोर तप करनें वाला नारद जी जैसा ध्यानी
समस्त विद्याओं, कलाओं के भण्डार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
सभी वर्गों में नारद का महत्वपूर्ण स्थान है
देवता, असुर ही नहीं,हर मनुज करता सम्मान है
धर्म, ध्वजा संरक्षक तप का आधार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
क्रोध,मोह,मद,लोभ,दम्भ से रहते सदा दूर हैं
सत्कर्म,भक्ति, धर्म परायण गुणों से भरपूर हैं
पतित पावन गंगा की निर्मल धार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
नारद ने सात्वत तंत्र का जग को उपदेश दिया
नर के भव बंधन के मुक्ति मार्ग को प्रशस्त किया
रवि की किरणों से भी प्रखर उजियार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
देवता , असुर,ऋषि-मुनियों के परामर्शदाता हैं
भूत, वर्तमान, भविष्य तीनों कालों के ज्ञाता हैं
ऋषियों के देव ऋषिराज, भक्ति सार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
पूर्व कल्पों की बातों को मुनि जानने वाले हैं
बृहस्पति की शंका का समाधान करने वाले हैं
स्वयं से स्वयं का सम्बद्ध साक्षात्कार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
शिक्षा ,व्याकरण, आयुर्वेद व ज्योतिष के विद्वान हैं
संगीत विशारद,कुशल वक्ता,,कवि , पण्डित महान हैं
योग बल से जानते सब समाचार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
धर्म- अर्थ-काम-मोक्ष के यथार्थ जानकार हैं
अधर्म,असत्य, अन्याय पर सदैव करते प्रहार हैं
परम तेजस्वी , कर्म कुशल, सदाचार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
दुनियाभर की सभी बातें नारद जी को ज्ञात हैं
न्याय , धर्म के तत्वज्ञ,कवि रुप में विश्वविख्यात हैं
अच्छी, बुरी खबर का ताजा अखबार है नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
धर्म आख्यायिका का महाग्रंथ नारद पुराण है
नारद संहिता ज्योतिष शास्त्र सिद्धांत का प्राण है
मत्स्यपुराण में वर्णित श्लोक हजार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
चलचित्र में नारद जी को ग़लत दिखाया जाता है
मारपीट कराने वाला ऋषि बताया जाता है
जीवन में नव चेतना का संचार हैं नारद जी
तीनों लोकों की खबर के पत्रकार हैं नारद जी
-स्वरचित मौलिक रचना-राम जी तिवारी “राम”
उन्नाव (उत्तर प्रदेश)