देखो आई अजब बहार
देखो आई अजब बहार उठी फूलों में महकार
कल कल बहती है बहती है नदियों की धार
एक तो यह ठंडी हवा दूजे यह मौसम
खुश है यह सारी दुनिया मिट गए सारे गम
देखो नाच रहे हैं मोर मस्त हुए डंगर ढोर
कल कल बहती है बहती नदियों की तरह
कोयल गाती है गाती है भंवरा कर गुंजार
भूल भूल गए माता-पिता भूल गई सहेली
कर करके याद उनको रो रही अकेली
कैसे करूं मैं संतोष बता क्या है मेरा दोष
भूलू कैसे और कब तक करूं इंतजार
पहले पता था मुझे गम तुम करोगी
हौसला बलदेव का कम तुम करोगी
अभी भी वापस जाओ दौड़ भैया लक्ष्मण आए तुमको छोड़
रहकर महलों में महलों में जिंदगी गुजार