दुनिया में सबसे ऊँचे अपने सरदार पटेल (गीत)
सबसे ऊँचे अपने सरदार पटेल ( गीत )
********************************
दुनिया में सबसे ऊँचे अपने सरदार पटेल
( 1 )
सबसे ऊँची मूर्ति विश्व की यह जो लगी सही
है
परम साहसी दुनिया में ऐसा दृढ़वती नहीं है
यह पटेल की दूरदृष्टि भारत माता के गायक
शत शत नमन देश का उसको जो सचमुच
जननायक
जो रियासतें उच्छ्रंखल थीं उनकी कसी
नकेल
दुनिया में सबसे ऊँचे अपने सरदार पटेल
( 2 )
यह पटेल थे एकीकृत भारत के नव निर्माता
यह पटेल थे जिन्हें याद करके साहस भर
जाता
यह पटेल थे देशभक्त राजाओं को समझाया
विलय रियासत का मृदुता से भारत में
करवाया
खेला अड़ियल तानाशाहों से ताकत का खेल
दुनिया में सबसे ऊँचे अपने सरदार पटेल
( 3 )
अगर नहीं होते पटेल तो राजा .- रानी ढोता
देश पाँच सौ से ज्यादा राजा -रानी का होता
सब रियासतें अपना शासन अपना हुकम
चलातीं
सभी योजनाएँ भारत में लागू कब हो पातीं
परमिट – वीजा लेकर चलती नागरिकों की रेल
दुनिया में सबसे उँचे अपने सरदार पटेल
( 4 )
सौ- सौ होते काश्मीर जो ढ़पली अलग
बजाते
दफा तीन सौ सत्तर लेकर भारत को
धमकाते
भारत तो आजाद हुआ, जनता गुलाम ही
रहती
कब्जे में यह राजाओं के, सारी दुनिया कहती
दृढ़ता थी चट्टान सरीखी , संवादों का मेल
दुनिया में सबसे ऊँचे अपने सरदार पटेल
******************************
रचयिता : रवि प्रकाश,बाजार सर्राफा ,_रामपुर (उत्तर प्रदेश)*
_मोबाइल 99976 15451_