दुःख का भी अधिकार होता है
दुःख का भी अधिकार होता है
यह मुझे अभी पता चला
जब एक बेबस को मैंने
चौराहे पर रोते देखा
न किसी ने आँसू पोछे
न उसे दिया दिलासा
समाज के ठेकेदारों ने
किया उसे रुसवा
मैं खड़ा सब देख रहा था
उस बूढी के आँसूओ को
जब पूछा किसी भले मानस से
तो मुझे यह पता चला
गुज़र गया है बेटा उसका
छोड़ अपनी ज़िम्मेदारी
हालातो ने दिया नहीं
अफ़सोस मनाने के उसे अधिकार
जब देखा उसने ,
बेटे के परिवार
गरीबी के चलते नहीं मिला
उसे दुःख मनाने के भी अधिकार