दीपो का त्योहार
दीप का त्योहार हम मनाते ही रहेंगे,
दीपों का दीपावली हम मनाते ही रहेंगे।
दीपक जलाकर हम अंधकार दूर भगायेंगे,
हर घर में उजाले और सुख-समृद्धि लाएंगे।
दीपों की रोशनी से सारी दुनिया रौशन हुई है,
मिठाइयों की खुशबु से महका है हर घर गाँव ।
प्रेम और भाइचारे का हम मिलकर गीत गाएंगे,
दीपोत्सव मे दिल की दूरिया को हम मिटायेंगे।
राम का लौटने का उत्सव धूमधाम से मनाएंगे,
पूरे मानवजाति को धर्म-आदर्श की याद दिलाएंगे।
नफरत मिटाकर मन मे प्रेम का भाव को अपनाएंगे,
दीपों का त्योहार हम प्रेम-भाव से मिलजुल कर मनाएंगे ।