*दिवस विशेष*
#21_दिसम्बर
👉 अहम दिन : विशेष संदेश
【प्रणय प्रभात】
आज 21 दिसंबर है। जो खगोलीय स्थिति के अनुसार साल का एक अहम दिन है। आज साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होगी। हर साल की तरह। फिर भी आप यह न भूलें कि इस लंबी रात के बाद भी सवेरा तो होगा ही होगा।
सीधा सा संकेत यह है कि कोई रात लंबी भले ही हो, अंतहीन नहीं हो सकती। ना ही दिन को निकलने से रोक सकती है। अभिप्रायः बस इतना है कि दुःख और विषाद के पलों में भी ख़ुशी व उल्लास को लेकर आशा और विश्वास बनाए रखें। इस आस्था के साथ कि सूरज को उगना है और अंधियारे को छँटना है। कभी थोड़ा सा जल्दी, तो कभी कुछ देर में।
फ़िलहाल, इतना ही कहना है। संभव हुआ तो इसी बात को आगे विस्तार दूंगा। एक प्रेरक रात से जुड़ी आंखों देखी घटना पर आधारित अपनी एक कविता के साथ। जय राम जी की।।
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
-सम्पादक-
●न्यूज़&व्यूज़●
🙅प्रणय प्रभात🙅