दिल तोङ दिया ओ कन्हाहि
दिल तोङ दिया रे कन्हाहि,
अब मैं किते जवा जी,
अब मैं किते जवा जी।।
काले-काले नैन तेरी,
बहुत याद आई रे,
मीठी मुस्कान तेरी,
हमको सताये रे
हमको सताये रे।।
मुझे छोड़ दिया रे कन्हाहि,
अब मैं कैसे जीवा जी,
अब मैं कैसे जीवा जी।।।
मीठी -मीठी बातें कान्हा ,
खुब याद आई रे,
मधुर वंसी तेरी,
हमको रूलाई रे।।
सब छोड़ दिया रे कन्हाहि,
अब मैं कि करवा जी,
अब मैं किते जवा जी।।