दिल के दर्द से लापरवाही मत करो ..
दिल के दौरे जैसे महा रोग के मामले में केवल के के ही नहीं हर कोई लापरवाही कर बैठता है जिसका खामियाजा उन्हें जिंदगी खो कर चुकाना पड़ता है ।
जिस तरह के के ने ३ गलतियां की ।उसी तरह अमर गायक मोहम्मद रफी साहब ने भी की ,और किशोर कुमार जी ने भी की ,अपने प्रति लापरवाही ।
रफी साहब की ३ गलतियां यह थी –
1,दिल के दर्द को गैस्ट्रिक प्रोब्लेम समझना। और सोडा वाटर पी लेना ।
२ ,एंबुलेंस में न जाकर अपनी गाड़ी में अस्पताल जाने की जिद करना ।
३ ,अस्पताल की लिफ्ट खराब होने पर बहुत सारी सीढियां चढ़ कर डॉक्टर के केबिन तक जाना ।
अब इसे अपनी जिंदगी के प्रति लापरवाही नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे ।इसका नतीजा क्या निकला असमय मौत ।
मालूम नहीं लोग क्यों ऐसी लापरवाही करते है । विशेषकर यह गायकों के साथ अक्सर होता है ।
अब जरूरत इस बात की है हर इंसान को ( खासकर दिल के मरीज ) दिल में उठने वाले दर्द और गैस्ट्रिक से होने वाले दर्द में फर्क का सही ज्ञान दिया जाए ।ताकि कोई
असमय मौत का शिकार न बने और उनके अपनों को
अपने प्यारे के खोने का दर्द न सहन करना पड़े ।