दिल का मोल
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की “पेड़ कभी डाली कटने से नहीं सूखता, बल्कि जड़ कटने से सूखता है, इसी तरह इंसान अपने कर्म से नहीं बल्कि अपनी छोटी सोच और गलत व्यव्हार से हारता है”…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अहसास सच्चे हों वही काफी है
यकीन तो लोग सच पर भी नहीं करते है…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की “संबंध”बहुत ही अनमोल चीज़ है, इसकी हर किसी से उम्मीद ना रखे क्योकि बहुत ही कम लोग दिल का मोल जानते है…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,ओर नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते है…,
आखिर में एक ही बात समझ आई की दिमाग में ज़िद और बातों में मुकाबला आ जाए तो समझ लीजिए कि रिश्तों की हार निश्चित है…!
अपनी दुआओं में हमें याद रखें 🙏
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱